चिरांद गंगा महाआरती में शामिल होंगे केंद्र व राज्य के मंत्री, भव्य सांस्कृतिक भी

0

विभिन्न समितियों का हुआ गठन

महाआरती का हिस्सा हरिद्वार, अयोध्या, चित्रकूट, वाराणसी सहित कई स्थानों से आने वाले संत महात्माओं का होगा समागम

सारण : छपरा सदर प्रखंड स्थित धार्मिक नगरीचिरांद में आगामी 14 जून को होने वाली गंगा महाआरती को ले रविवार को छपरा के जे.के.पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे आयोजन समिति की बैठक में कई समितियों एवं उपस्थितियों का गठन हुआ।

देवेश नाथ दिक्षित की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे तथा बिहार सरकार के कई मंत्रियों, नेताओं को आमंत्रित करने पर सहमति बनी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में बटोहिया, सारण गाथा, की कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जायेगी।

swatva

बैठक में छपरा शहर के लिए बनी समिति में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा,अनिल कुमार सिंह,अशोक कुमार,शिवानुग्रह नारायण सिंह देवेश नाथ दिक्षित,गंगा समग्र के जिला संयोजिका डॉ कुमारी किरण सिंह, जे.के.पब्लिक स्कूल के निर्देशक प्रोजेक्ट के सिंह,शारदा देवी, रविकुमार,आदि शामिल किये गये। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चिरांद विकास परिषद के सांस्कृतिक अध्यक्ष धनंजय मिश्रा बनाये गये।

वहीं, कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय मंत्रियों, बिहार सरकार के मंत्री एवं अन्य को आमंत्रित करने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, चिरांद विकास परिषद के अध्यक्ष के.के.ओझा तथा सचिव श्रीराम तिवारी को जिम्मेदारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में आय व्यय का लेखा की जिम्मेदारी राशेश्वर सिंह एवं रणजीत कुमार सिंह को दी गई। अन्य समितियों का गठन अगले रविवार को चिरांद में होगी, जिसमें व्यवस्था प्रमुख, यातायात, अतिथियों का स्वागत,भोजन प्रबंधन तथा सुरक्षा आदि समितियां गठित होंगी।आज के बैठक में शामिल श्रीराम तिवारी, सुरेश शर्मा, रामदयाल शर्मा,विनोद सिंह, अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार देवेश नाथ दिक्षित, धनंजय कुमार मिश्र, रणजीत कुमार सिंह,रासेश्वर सिंह, डॉ कुमारी किरण सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह तथा शारदा देवी आदि लोग उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here