Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बेगुसराय

राजद नेता से मोटरसाइकिल की लूट

बेगूसराय : बिहार में बेगूसराय जिले के लाखो पुलिस आउट पोस्ट के विश्वकर्मा चौक के निकट
अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल नेता से मोटरसाइकिल लूट ली।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बेगूसराय जिले के राजद महासचिव मोहम्मद नोमान कल देर शाम मोटरसाइकिल से जिले के साहेबपुरकमाल थाना के साहेबपुर कमाल गांव के पोखरिया मुहल्ला स्थित अपने घर लौट रहे थे तभी विश्वकर्मा चौक के निकट पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद अपराधी राजद नेता की मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गये। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में राजद नेता ने संबंधित थाना में आज प्राथमिकी दर्ज करायी है। मामले की छानबीन की जा रही है।