Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

‘बाबा’ वाला बुल्डोजर पूरे भारत में हिट! फिर SC ने दिल्ली में क्यों लगाई रोक?

नयी दिल्ली : दंगाइयों को ठंडा करने का बुल्डोजर वाला ‘योगी फार्मूला’ पूरे देश में हिट हो रहा है। लेकिन आज बुधवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में चल रही बुल्डोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल रोक लगा दी। लोग जानना चाहते हैं कि अपराधियों और दंगाइयों को काबू करने और अवैध निर्माण को ढहाकर अतिक्रमण मुक्त करने की इस कार्रवाई को क्यों रोका गया।

देशभर में दंगाइयों के खिलाफ अचूक हथियार

दरअसल जहांगीरपुरी में जो बुल्डोजर कार्रवाई आज चल रही थी, उसे शुरू करने के लिए दिल्ली नगर निगम ने कल घोषणा की थी। लेकिन कोई पूर्व नोटिस नहीं जारी की गई थी। नियम यह है कि कार्रवाई से पहले 4 या पांच दिन की नोटिस दी जाती है। फिर कार्रवाई शुरू हो सकती है। इसी मुद्दे को लेकर जहांगीरपुरी के लोग सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए, जिसने रोक लगा दी। अब मामले पर कोर्ट कल 21 को फिर सुनवाई करेगा। दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती शोभायात्रा पर हमला हुआ था।

यूपी से दिल्ली इस तरह पहुंचा ‘योगी बुल्डोजर’

जहां तक उपद्रवियों के खिलाफ बुल्डोजर की कामयाबी की दास्तां है, इसकी सफल शुरूआत उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने की। चुनावों के दौरान विपक्ष ने इसे मुद्दा भी बनाया। लेकिन यह उनके ही गले पड़ गया। अखिलेश यादव ने तो योगी को ‘बुल्डोजर बाबा’ तक कहकर तंज किया। पर चुनावों में यूपी की जनता ने योगी आदित्यनाथ की इस मुहिम को हाथोंहाथ लिया।

एमपी के खरगौन में ‘बुल्डोजर मामा’ का जलवा

इसके बाद बुल्डोजर वाला योगी फॉर्मूला हिट हो गया। इसे अब एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लपका। शिवराज सरकार ने खरगौन में हुए सांप्रदायिक दंगे के आरोपियों के खिलाफ इसका भरपुर उपयोग किया। शीघ्र ही वहां भी बुल्डोेजर वाला फॉर्मूला हिट हो गया और शिवराज सिंह ‘बुल्डोजर मामा’ कहलाने लगे।

गुजरात में रातोंरात शरीफ बन गए दंगाई

मध्य प्रदेश के बाद अब बारी गुजरात की ​थी। वहां खंभात में हुई हिंसा के खिलाफ पुलिस ने बुल्डोजर का काफी सफल प्रयोग किया। दंगाइयों में बुल्डोजर और जुर्माने के खौफ का आलम यह रहा कि वहां हिंसाग्रस्त इलाके के लोग पुलिस को देखते ही खुद ब खुद उठक—बैठक लगाने लगते। एक स्थानीय निवासी ने बताया था कि इतनी शराफत और शांति देखकर तो विश्वास ही नहीं होता कि यह वही इलाका है, जहां राह चलना भी मुश्किल था।

दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

गुजरात के बाद यूपी से चला बुल्डोजर देश की राजधानी दिल्ली में तब इंटर कर गया जब वहां हनुमान जयं​ती शोभायात्रा पर जहांगीरपुरी में हमला हुआ। हालांकि यहां एमसीडी ने थोड़ी जल्दबाजी कर दी और अतिक्रमण हटाने के नियमों का पूरी तरह पालन नहीं किया। इसी का लाभ बलवाइयों को भी मिला। लेकिन बहुत संभव है कि राहत बस तबतक की है, जब तक कोर्ट सुनवाई पूरी नहीं कर लेता और एमसीडी अतिक्रमण हटाने से पूर्व की प्रक्रिया नियमत: नहीं कर लेती। क्योंकि अवैध कब्जा तो अवैध कब्जा ही है। और इसके खिलाफ बुल्डोजर सबसे सटीक हथियार है।