Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

विस में उठा CM पर हमले का मुद्दा, विपक्ष ने कहा DGP को हटाए सरकार

पटना : बिहार विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही सोमवार को शुरू होते ही विपक्षी दलों द्वारा रविवार देर रात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किए गए हमले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया गया।

राजद विधायक ललित यादव ने कहा कि बिहार में सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।अब तो मुख्यमंत्री भी सुरक्षित नहीं। डीजीपी पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं। इस पर अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि यह काफी चिंता वाली बात है। सरकार इस मामले को देख रही है। इसके साथ स्पीकर विजय सिन्हा ने इस गंभीर मुद्दे पर डिप्टी सीएम से सदन में जानकारी देने को कहा।

जिसके बाद इसके जवाब में तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ जो घटना घटी है वह काफी दुःखद है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को देख रही है। लेकिन, इसके बाबजूद विपक्ष ने सुरक्षा में चूक मामले पर DGP को हटाने की मांग की।

मालूम हो कि, रविवार को बख्तियारपुर के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी पं. शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के दौरान एक व्यक्ति द्वारा सुरक्षा घेरा में घुसकर मुख्यमंत्री पर हमले का प्रयास किया गया, जिसे पकड़ लिया गया। हालंकि, प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि उक्त व्यक्ति का नाम शंकर कुमार वर्मा उर्फ छोटू है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं हुई। साथ नीतीश कुमार ने उसकी समस्या को समझकर समाधान करने व उसकी चिकित्सा में जरूरी सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया है।