शांतिपूर्ण तरीके से हुआ होली पर्व संपन्न, चैता और फागुन के गीत रहे गुंजायमान
डीएम, एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों के आवास पर भी दिखा होली का उत्सव
नवादा : रंगों का त्योहार होली का उत्सव हर किसी के सर चढ़कर बोला। बड़े, छोटे, ऑफिसर, क्लर्क, अमीर गरीब सभी का फर्क मिटाते हुए सभी लोग एक साथ मिलकर होली का उत्सव मनाए। प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयास से होली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. नवादा जिला में 243 स्थानों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था।
जिला में विधि व्यवस्था को संधारित करने के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार संपन्न कराने को लेकर प्रशासन के आला अधिकारी सख्ती के साथ सड़कों पर जहां अपनी ड्यूटी बजा रहे थे। इसके साथ ही होली का आनंद भी अपने परिजनों और सहयोगी साथियों के साथ लिया। डीएम आवास पर जिलाधिकारी यशपाल मीणा अपने परिवार के सदस्य और कार्य करने वाले कर्मियों अधिकारियों के साथ मिलकर होली का उत्सव आवास पर मनाए। सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती अपने परिजनों के साथ होली का आनंद उठाएं। बाजार में होली खेल रहे लोगों के साथ सेल्फी लेकर सदर एसडीओ ने उनका भी हौसला बढ़ाया।
चैता और फागुन गीत गूंजता रहा
जिला मुख्यालय के अलावे विभिन्न स्थानों पर कलाकारों की टोलियां के द्वारा चैता गीत लगातार गाया गया। फागुन महीने में मनाए जाने वाले होली त्यौहार पर लोकगीतों को काफी महत्व दिया जाता है। होली के मौके पर कई स्थानों पर गाने बजाने वालों की टोली उत्सव में शामिल रहे। अमित मशरूम सेंटर के प्रांगण में चैतावर गाने वाले कलाकारों की टोलियों ने खूब रंग जमाया। अमित कुमार सिन्हा, मिथिलेश प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद आजाद, पंकज कुमार, उमेश राम, आनंदी प्रसाद, राम प्रसाद, हनीम राम आदि उत्साह के साथ चैतावर गाने में जुटे रहे।
पुलिस मजिस्ट्रेट रहे तैनात
शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार को संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन और मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था। कुल 243 स्थानों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस बलों की तैनात शांति व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए लगाए गए थे। होली के साथ शबे बरात के त्यौहार को भी ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारी सजग रहे। महिला पुलिस फोर्स बल को कई स्थानों पर तैनात किया गया था जो विधि व्यवस्था और शांति बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाई।
विशाल कुमार की रिपोर्ट