डीएम व एसपी ने पकरीबरांवा में अधिकारियों के साथ की बैठक, दिया निर्देश
नवादा : यशपाल मीणा जिला अधिकारी एवं सुश्री डी एस सावलाराम पुलिस अधीक्षक ने पकरीबरावां अनुमंडल कार्यालय परिसर में संयुक्त रूप से सभी थाना अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को ब्रीफिंग किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।
बिहार में पूर्ण नशा बंदी लागू है, जिसको शत प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शराब निर्माण से संबंधित सभी व्यक्तियों को सतत जीविकोपार्जन से जोड़ना सुनिश्चित करें। जीविका के संगठन से भी मध निषेध के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया।
अंचलाधिकारी कौआकोल श्रीमती अंजली कुमारी को निर्देश दिया गया है कि घोघरा में सीसीटीवी स्थानीय मुखिया से लगवाना सुनिश्चित करें। अधिकारियों को बेहतर कोआर्डिनेशन के साथ कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया। सूचना संग्रह के संबंध में निर्देश दिया गया कि 24 घंटे सक्रिय और सजग रहें। अवैध पटाखा की दुकानों पर छापामारी करें। गुड़ और किशमिश के थोक विक्रेताओं पर लगातार पैनी नजर बनाए रहे।
विवादित जमीनों का थाना अध्यक्ष और अंचल अधिकारी लगातार भ्रमण करें ,आवश्यकता हो तो 144 की कार्रवाई और वाउनड डाउन भी करना सुनिश्चित करें। होम्योपैथिक की दुकान और ग्रामीण डॉक्टरों के कार्यकलापों पर भी नजर रखें। जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को निर्देश दिया कि 16,17 और 19 मार्च को सभी महादलित टोले में मेडिकल चेकअप कराना सुनिश्चित करें ।इसके लिए महादलित टोले को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा के साथ सभी बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी मौजूद थे।
जीविका दीदियों को सौंपी ट्रैक्टर की चाबियां
नवादा : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय परिसर से ग्राम संगठन जीविका दीदियों को 06 ट्रैक्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व सभी 6 ग्राम संगठन की जीविका दीदियों को ट्रैक्टर की चाबी सुलभ कराया गया।
ट्रैक्टर के साथ पहुंच अत्याधुनिक मशीन जो कृषि कार्य में सहायता करें जीविका दीदियों को उपलब्ध कराया गया है। इसके पूर्व भी जीविका दीदियों के समूह को सात ट्रैक्टर दिया गया है। इस अवसर पर सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क, लक्ष्मण प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी एवं जीविका जिला परियोजना प्रबंधक श्र पंचम कुमार दांगी के साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्राम संगठन जीविका दीदियां ट्रैक्टर के माध्यम से कृषि कार्य एवं स्थानीय किसानों को कम भाड़े पर ट्रैक्टर की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। कृषि विभाग के सहयोग से कृषि कल्याण योजना अंतर्गत, जीविका ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संघों को कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने हेतु ट्रैक्टर, रोटावेटर, मल्टी क्रॉप थ्रेशर, जीरो टिलेज मशीन, एवं सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर प्रतेक संकुल स्तरीय संघ को दिया गया।
इसके अंतर्गत रजौली से पंचाग संकुल स्तरीय संघ, आगमन संकुल स्तरीय संघ, सिरदला से आनंद संकुल स्तरीय संघ, काशीचक से महक संकुल स्तरीय संघ, नरहट से सफल संकुल स्तरीय संघ एवं सदर से तरंग संकुल स्तरीय संघ के जीविका दीदियों को उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर जीविकोपार्जन प्रबंधक मधुरेंद्र कुमार, खरीदारी मैनेजर सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं पांचों ब्लॉक के प्रखंड परियोजना प्रबंधक गीतिका रानी, उमा कुमारी, प्रियंका श्यामल सदस्य उपस्थित थे।
हत्याभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा
नवादा : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वादश अमित कुमार पांडेय ने हत्या के आरोप में रोह थाना क्षेत्र के ताजपुर गॉव निवासी अर्जुन केवट उर्फ भीम केवट को आजीवन कारावास तथा अर्थदंड की सजा सुनाई। मामला रोह थाना कांड संख्या- 50/19 से जुड़ा है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 19 अप्रैल 19 की रात्रि को उसी गॉव के राज कुमार केवट पटवन हेतु अपनी खेत स्थित पम्प हाउस मे सोने गये थे। सुबह में राज कुमार का पुत्र खेत पर गया तो देखा कि राज कुमार लहुलुहान की स्थिति में तालाब के पास मृत अवस्था में पड़े हुए थे। चेहरा पर कुल्हाड़ी से काटा हुआ निशान था।
घटना के बाबत मृतक की पत्नी सोनी देवी के द्वारा रोह थाना में कांड दर्ज कराया गया। जिसमें अर्जुन केवट को अभियुक्त बनाया गया। घटना 19 अप्रैल 2019 की बताई जाती है। गवाहों के द्वारा अदालत में दिये गये बयान के आधार पर न्यायाधीश ने अभियुक्त को हत्या का दोषी करार देते हुए सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके अलावे 10 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई।
न्यायाधीश ने मृतक की पत्नी सोनी देवी को दो लाख रूपये क्षतिपूर्ति राशि के रूप में भुगतान करने की अनुसंशा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, को किया। सहायक अभियोजन पदधिकारी इम्तेयाज मोहम्मद फारूकी एवं जलेन्द्र कुमार ने अदालत में अभियोजन पक्ष रखा।
रिटायर्ड शिक्षक की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में रिटायर्ड शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि रिटायर्ड शिक्षक पुरैनी गांव के 70 वर्षीय हरिहर सिंह को गांव के ही नागेश्वर सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया। इसके बाद चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। पटना जाने के क्रम में रास्ता में मौत हो गई।
मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक गाय के लिए चारा काट रहे थे। इसी दौरान अचानक पीछे से नागेश्वर सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार आया और हरिहर सिंह पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। घर में कोई परिजन नहीं था। बेटा हिसुआ में दुकान पर था। आनन-फानन में गांव के लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पटना पीएमसीएच स्थानांतरित कर दिया।
मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। युवक ने हत्या किस वजह से की यह ग्रामीणों को भी समझ में नहीं आ रहा है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
शराब भट्ठी ध्वस्त, उपकरण जब्त, महिला गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने अहले सुबह काशीचुंआ जंगल में छापामारी कर शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में शराब बनाने के उपकरण को जप्त कर शराब बनाने के लिए फुलाये जा रहे महुआ को विनष्ट कर कारोबारी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पति फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि काशिचुंआ गांव में शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में छापामारी दल का गठन किया गया. इस क्रम में शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। शराब बनाने के उपकरण को जप्त कर शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे करीब 200 किलोग्राम महुआ को विनष्ट कर दिया।
मौके पर कारोबारी महिला खुश्बू देवी को गिरफ्तार कर लिया जबकि पति चन्दन राजवंशी फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के पति-पत्नी को नामजद अभियुक्त बना गिरफ्तार महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने सोमवार की देर शाम सुपौल गांव में छापामारी कर 02 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सुपौल गांव के विकास उर्फ कारू साव द्वारा शराब लाये जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में सअनि शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा की गयी छापामारी में 375 एम एल के अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
साइबर अपराधियों ने चाचा का फेसबुक आईडी हैक कर मांगी भतीजे से मदद, भतीजा ने भेजे 15000 रुपये
नवादा : साइबर अपराधियों ने जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दिऔरा निवासी सरोज कुमार का फेसबुक अकाउंट हैक कर उनके भतीजा बालमुकुंद के मैसेंजर पर मैसेज भेज कर 15 हजार रुपये की ठगी कर ली.जालसाजों के इस जाल में फसे भतीजा बालमुकुंद को 15,000 रुपये का चूना लगा दिया.
साइबर ठगों द्वारा अस्पताल में भर्ती और रुपयों की जरूरत के नाम पर भतीजा से रुपयों की मांग की. जालसाजों ने भतीजा बालमुकुंद को अपने जाल में फसाकर पंद्रह हजार रुपये जमा करा लिए। पीड़ित बालमुकुंद को शक होने पर उन्होंने अपने चाचा सरोज कुमार को फोन किया। चाचा सरोज कुमार के द्वारा आईडी हैक होने की जानकारी मिली तब पीड़ित भतीजा ने नगर थाना की पुलिस से इस ठगी की घटना की शिकायत की।
बालमुकुंद ने बताया कि मेरे चाचा सरोज कुमार की फेसबुक आईडी काफी समय पहले बनाई गई थी। वह फेसबुक पर कम ही मैसेज करते हैं। वहीं जालसाजों ने अन्य परिचितों को भी रुपये की मांग को लेकर मैसेज भेजे है। पीड़ित ने जालसाजों के द्वारा दिये गए नम्बर 6370692342 पर फोन पे के द्वारा 15 000 रुपये ट्रांसफर कर दिया. ठगी महसूस हुआ तो पीड़ित भतीजा अब पैसे वापस पाने के लिए नगर थाना का दरबाजा खटखटाया है।
तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- सीएम को सदन में मांगनी पड़ेगी माफी
नवादा : प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री का अध्यक्ष के साथ जो रवैया रहा वह लोकतंत्र की हत्या के समान है। अगर लोकतंत्र को बचाना है तो मुख्यमंत्री को सदन में विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगनी चाहिए। विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा विधान सभा के अध्यक्ष को डिक्टेट करना, उनकी हताशा का परिणाम है। ये बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद समर्थित प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा के लिये वोट मांगने रजौली इंटर कॉलेज के मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कई काले दिन विधानसभा में देखने को मिले हैं। सरकार के ही मंत्री स्पीकर के ऊपर उंगली दिखाकर बात करते हैं। सरकार के ही मंत्री सरकार पर सवाल करते हैं। इससे स्पष्ट है कि वर्तमान सरकार विपक्ष के सवाल का जवाब क्या देगी, वह तो अपने मंत्री के ही सवाल से घिरी रहती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्पीकर से कहते हैं कि आपको संविधान की जानकारी नहीं है। इससे काला दिन और कुछ नहीं होगा। नेता प्रतिपक्ष ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री क्या पुतिन से विशेष राज्य का दर्जा मांगेंगे। यह दिखावे वाली राजनीति है। केंद्र सरकार ने तो स्पष्ट कह दिया कि बिहार के मुख्यमंत्री पैसा ही खर्च नहीं कर पाते हैं तो विशेष राज्य कैसे मिलेगा।
तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा में जो हुआ वह बहुत दुखद है। आप मुख्यमंत्री हैं लीडर ऑफ द हाउस और कस्टडीअन ऑफ द हाउस स्पीकर को आप डिक्टेट कर रहे थे, आप झाड़ लगा रहे थे, फिर लोकतंत्र कहां बचा। इस लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, वह भी मुख्यमंत्री के द्वारा। यह बड़ा निंदनीय है।मुख्यमंत्री ने स्पीकर से यहां तक कह दिया कि संविधान आपको नहीं पता है, आप होते कौन हैं। तेजस्वी ने कहा कि हमको लगता है कि मुख्यमंत्री के इस मामले में हाउस चल भी पायेगा या कि नहीं।
मुख्यमंत्री को विधानसभा अध्यक्ष से माफ़ी मांगनी चाहिए, वरना ऐसे बिहार विधानसभा का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। सबसे बड़ी पंचायत बिहार की है और वहां आप इस तरह का रवैया अपनाने का काम कर रहे हैं, जब अध्यक्ष को ही आप नहीं पूछते हैं। हमें इस पर टीका टिप्पणी ठीक नहीं लगता है लेकिन अगर लोकतंत्र के मंदिर को बचाना है और एक ही संदेश देना है तो मुख्यमंत्री जी को माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने भूमिहारों से कहा मानसिकता बदले, एक कदम हमने बढाया तो आप भी साथ दें। राजद को नया लूक देना है इसलिए श्रवण कुशवाहा को अपना मत देकर अठारह वर्षों की गुलामी से मुक्त करायें। सभा को गोविन्दपुर विधायक मो कामरान, रजौली विधायक प्रकाश वीर, श्रवण कुशवाहा, रजौली यादव महासभा अध्यक्ष सह मुखिया संजय यादव आदि ने संबोधित किया।
पंजाब नेशनल बैंक में मनाया गया विश्व उपभोक्ता दिवस
नवादा : विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर जिले के सभी पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक अनुप कुमार साहा ने सभी बैंको के तमाम ग्राहकों को बधाई व शुभकामनाएँ दी। प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को ग्राहकों के अधिकारों और उनकी आवश्यकताओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बैंक के द्वारा उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है।
पंजाब नेशनल बैंक जिले के सभी शाखाओं के द्वारा ग्राहकों के हितार्थ, संरक्षण और समुचित सुविधा मुहैया हेतु विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस ग्राहकों के साथ मिलकर मनाया। उन्हें बैंकिंग प्रॉडक्ट्स कीं विशेष जानकारी दी गई। विशेषतया बैंकिंग उपभोक्ता के छः अधिकारों उचित व्यवहार, पारदर्शिता, निष्पक्ष एवम ईमानदार व्यवहार, शिकायत निवारण, उपयुक्तता और गोपनीयता की चर्चा की गई।
आजकल बैंकिंग फ्रॉड काफी बढ़ गए है, जिससे सावधान रहने की विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर साहा ने अपने सभी सम्मानित ग्राहकों को संदेश देते हुए कहा कि आज के दौर में हर एक ग्राहक उपभोक्ता हैं। ऐसे में उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और सजग रहना चाहिए। यह दिवस इसी के लिए मनाया जाता है। जिससे विश्व स्तर पर ग्राहकों के अधिकारों को संरक्षण मिले।
आज के दिन ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है। ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाना भी इसका मकसद है। इस अधिकार से उपभोक्ता अपने खिलाफ हुए धोखाधड़ी, जालसाजी और सामाजिक अन्याय के खिलाफ लङ सके। प्रत्येक ग्राहकों के हितार्थ यह दिवस मनाया गया और उन्हें इस संबंध मे जागरूक किया गया।
वित्तीय साक्षरता समन्वयक नवादा डॉ सुबोध कुमार द्वारा भी वित्तीय साक्षरता की जानकारियां दी गई और उपभोक्ता अधिकार दिवस पर सभी ग्राहकों को अपराधी ठगी से बचने के उपाय बताए और सावधान रहने को कहा। ग्राहक हमारे बैंक के विशिष्ट उपभोक्ता होते हैं उनका संरक्षण देना बैंक का प्रथम कर्तव्य है और पंजाब नेशनल बैंक इसके लिए हमेशा कटिबद्ध है।
उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें, कोई भी सामान खरीदें तो रसीद अवश्य लें : पूनम शर्मा
नवादा : विश्व उपभोक्ता दिवस के मौके पर मंगलवार को जिला उपभोक्ता फोरम कार्यालय में एक कार्यशाला व जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। उपभोक्ता फोरम की सदस्य डॉ. पूनम शर्मा ने जागरुकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सारे बच्चों के हाथों में विश्व उपभोक्ता दिवस से संबंधित तख्तियां थी।
सारे लोग उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की बात कर रहे थे। मौके पर झंडी दिखाने के उपरांत सारे स्कूली बच्चे शहर में भ्रमण कर पुनः उपभोक्ता फोरम कार्यालय पहुंच। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए फोरम के सदस्य डॉ. पूनम शर्मा ने कहा कि लोग अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें। किसी भी समान की खरीदारी करने के बाद उसकी रसीद अवश्य लें।
इससे आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर आप उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। आप अपने अधिकारों के लिए उपभोक्ता फोरम के पास आवेदन देकर न्याय पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला उपभोक्ता फोरम में ऐसे मामले निशुल्क लिए जाते हैं। लोगों के हितो की रक्षा के लिए फैसला सुनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि कोई जरूरी नहीं कि आप इस मुकदमे के बदले कोई अधिवक्ता को रखें, आप खुद भी अपनी वकालत कर सकते हैं। मौके पर फोरम के अध्यक्ष के साथ-साथ अधिवक्ता डॉ. संजय कुमार मिश्रा, अधिवक्ता अनिल कुमार बुल्लू, संतोष कुमार सिन्हा सहित कई अधिवक्ता एवं सदस्य मौजूद थे।