विस नहीं पहुंचे अध्यक्ष, विरोध के कारण दोपहर 2 बजे तक स्थगित हुई कार्यवाही
पटना : बिहार विधानसभा बजट सत्र में सोमवार को लखीसराय प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच हुई नोकझोंक के बाद मंगलवार को सदन की कार्यवाही में अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा शामिल नहीं हुए। उनके अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही पीठासीन सदस्य प्रेम कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई।
वहीं, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राजद के विधायकों ने बीते सोमवार को सदन के अंदर स्पीकर के ऊपर मुख्यमंत्री के तरफ से की गई टिप्पणी पर सख्त एतराज जताया, और राजद विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आसन को निर्देशित करने को लेकर पूरे बिहार सरकार को खेद जताना चाहिए यह सदन की मर्यादा को तार तार करता है।
राजद विधायक ललित यादव ने सदन में इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। जिसके बाद सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री और बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि सोमवार को मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच जो बातचीत हुई। उसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। सदन में यह कहा गया कि कोई भी सदन के सदस्य कहीं का भी मुद्दा सदन के अंदर उठा सकते हैं इसलिए इसको के तुल देने की जरूरत नहीं है। उनके जवाब के बाद पीठासीन सदस्य प्रेम कुमार ने विपक्षी दलों से निवेदन किया कि आपका सवाल का जवाब मिल चुका है इसलिए प्रश्नकाल चलने दिया जाए लेकिन इसके बावजूद विपक्षी दलों द्वारा विरोध किया जा रहा था जिसके बाद सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित कर दी गई है।