Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

11 मार्च : मधुबनी की मुख्य खबरें

एमडीएम रसोईया को ₹55 प्रतिदिन मानदेय पर काम लेकर बंधुआ मजदूर बनाकर सरकार कर रही आर्थिक शोषण :- जुली देवी

मधुबनी : बिहार एमडीएम रसोईया एकता संघ मधुबनी शाखा के द्वारा मधुबनी जिला समाहरणालय के सामने संघ की जिलाध्यक्ष जुली देवी की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। संघ की जिलाध्यक्ष जुली देवी ने बताया की केन्द्रीय एवं राज्य सरकार की श्रम विरोधी नीति के कारण एमडीएम रसोईया को ₹55 प्रतिदिन मानदेय पर काम लेकर बंधुआ मजदूर बनाकर आर्थिक शोषण कर रही है। इस दिशा में सरकार को वर्षो से अवगत कराता आ रहा हूं। लेकिन रसोईया संघ के तर्क संगत मांगों को सरकार नज़र अंदाज करती आ रही हैं। उन्होंने बताया की इससे संबंधित बिहार के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी मधुबनी को सौंपा गया।

ज्ञापन का जिक्र करती हुई जिलाध्यक्ष जुली देवी ने अपनी मांगों के बारे में बताया की सरकारी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मदरसा विद्यालय में वर्षों से कार्यरत एमडीएम रसोईया की सेवा नियमित की जाए। सभी एमडीएम रसोईया की बकाया राशि की भुगतान यथाशीघ्र की जाए, एमडीएम रसोईया के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि कर न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत निर्धारित दर से भुगतान की जाए, सभी एमडीएम रसोईया को समय पर ड्रेस, मेडिकल बीमा सहित अन्य कर्मियों को मिलने वाली सरकारी लाभ की तरह रसोईया को भी दी जाए, 10 महीने की जगह 12 महीने का परिश्रमिक राशि का भुगतान की जाए, एमडीएम के संचालन की पूर्ण जिम्मेवारी एमडीएम रसोइया को प्रदान की जाए, एमडीएम के संचालन की जिम्मेवारी एनजीओ के द्वारा कराने संबंधी निर्णय पर रोक लगाई जाए।

इस कार्यक्रम में उर्मिला देवी, प्रमिला देवी, सुनीता देवी, पुनीता देवी, निलम देवी, चन्द्रकला देवी, मंगली देवी, रिंकु देवी, नितु देवी, मेहरून खातुन, शिव कुमार कामत, राम प्रीत यादव, महेन्द्र चौधरी, योगेन्द्र पंडित, धीरेन्द्र लाल दास के साथ काफी संख्या में संघ के अन्य लोग उपस्थित रहे।

लोकतंत्र बचाओ आंदोलन का शुभारंभ, मांगे पूरी होने तक चलेगा आंदोलन

ग्राम रक्षा दल की मांगे पूरी करें या इस संस्था को रद्द करने का सरकार करें ऐलान :- राम प्रसाद राऊत

मधुबनी : बिहार ग्राम रक्षा दल बिहार प्रदेश के आह्वान पर मधुबनी समाहरणालय के सामने बाबा भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के निकट अपनी मांगों को लेकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया कर्मियों को सम्मानित करते हुए चरणबद्ध तरीके से अनिश्चितकालीन आंदोलन का शंखनाद किया गया। दल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत ने लोकतंत्र बचाओ आंदोलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया कर्मियों को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग, माला, दुपट्टा से सम्मानित करते हुए आंदोलन का शुभारंभ किया जा रहा है।

मांगे पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा बिहार सरकार से दो टूक शब्दों में कहना चाहता हूं कि ग्राम रक्षा दल की मांगे पूरी करें या इस संस्था को रद्द करने का ऐलान करें, क्योंकि सुबे बिहार में वर्षो से अपनी मांगों को लेकर ग्राम रक्षा दल के जवान आंदोलन के माध्यम से सरकार का ध्यान को आकृष्ट करते आ रहे हैं, और सरकार का ही महत्वाकांक्षी योजनाएं को जागरूकता अभियान के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करते आ रहे हैं। लेकिन बिहार सरकार के द्वारा आज तक ग्राम रक्षा दल के विषय में किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करना लोकतंत्र में आस्थावान व्यक्तियों के लिए बहुत ही शर्म की बात है। लोकतंत्र में आस्थावान व्यक्ति भी डगमगाने लगे हैं, और आंदोलन की जो मर्यादाए है। वह बिहार सरकार के द्वारा तार-तार कर रही है।

इस आंदोलन में सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता ऋषि देव नारायण सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर इस आंदोलन को समर्थन करने की घोषणा किए। कार्यक्रम में दल के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार साह, संजय कुमार यादव, गुप्ता राजा बाबू, राकेश पासवान, रामशरण राम, लाल बाबू यादव, राम सोगाराथ यादव, शत्रुघ्न सदाय, देवेंद्र कुमार, अशोक पासवान, नथनी पासवान, अनिल पासवान, सदाशिव ठाकुर, देव चंद्र प्रसाद, अशोक यादव, रम्भू मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के जवान उपस्थित रहे।

समता पार्टी ने जनसंपर्क अभियान किया तेज

मधुबनी : समता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उदय मंडल एवं प्रदेश अध्यक्ष मनोज झा ने मधुबनी के कई क्षेत्र में जनसंपर्क तेज कर दिया है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उदय मंडल ने बताया की आगामी 14 मार्च को समता पार्टी के द्वारा पटना में राजभवन के लिए पदयात्रा का आयोजन किया गया था, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नही दी। जिसके बाद कार्यकारी अध्यक्ष उदय मंडल ने कहा कि पटना का कार्यक्रम आवश्यक होगा और पुनः कोर कमिटी के साथ बैठक कर नए तारीख का ऐलान किया जाएगा।

सच को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नही। वहीं प्रदेश अध्यक्ष मनोज झा का कहना है कि सबसे पहले हम अपने गृह जिला को मजबूत करेंगे जिसके लिए लगातार पार्टी की ओर से जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। गौरतलब है कि समता पार्टी एक बार फिर बिहार में चर्चा का विषय बन चुकी है।

मिल जुलकर मनाये होली और शवे-ए बारात :- सीओ

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना परिसर में होली एवं शब-ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष राज कुमार राय, सीओ श्रीकांत सिन्हा ने किया। इस दौरान विधि-व्यवस्था, सामाजिक सद्भाव बनाये रखने पर जोर दिया गया।

बिस्फी थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने सभी लोगों से रंगों का त्योहार होली और शब-ए बारात मिलजुल कर बनाने का आग्रह किया एसएचओ ने कहा कि डीजे, अश्लीलगीत बजाने पर कारवाई की जायगी एवं सभी डीजे मालिक को नोटिस भी की जा रही हैं। होली के दौरान शराब पीने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। जनप्रतिनिधियों से किसी प्रकार की घटना होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना देने की अपील की।

इस बैठक में एसआई महेश सिंह, सुभाष सिंह एएसआई हरेंद्र राय, उदय सिंह, सुरेश चौधरी बिस्फी पंचायत के मुखिया बेचन सहनी, मुखिया पति राम उदगार यादव सरपँच राजू ठाकुर, सुनील कुमार चौधरी, विष्णुदेव यादव, श्याम लाल यादव, उप प्रमुख मो० इस्राइल, पंचायत समिति उमेश यादव इन्द्र लाल कर्ण, विमल यादव, हंस ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

जिला बाल संरक्षण इकाई मधुबनी में चलाया गया टीबी जांच अभियान

मधुबनी : जिले में टीबी मरीजों के खोज के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अभियान की शुरुआत की गयी है. टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान के तहत टीबी मरीजों की खोज की जा रही है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई मधुबनी मधुबनी में टीबी मरीजों की खोज के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान बालिका गृह मधुबनी में करीब 55 बालिकाओं की स्क्रिनिंग की गयी। सभी का टीबी जांच के लिए बलगम का सैंपल लिया गया.डी पी सी पंकज कुमार के देख रेख में इस कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने ने बताया कि टीबी एक जानलेवा बिमारी है। इस बीमारी की समय से जांच और उपचार के अभाव में संपर्क में रहने वाले अन्य सदस्यों में भी रोग के फैलने की संभावना रहती है. साथ ही अनियमित और अधूरे उपचार के कारण कई रोगियों में ड्रग रेजिस्टेंट टीबी हो जाती है।

टीबी मरीजों का होगा मुफ्त इलाज

सी डी ओ डॉ जी एम ठाकुर बताया कि यदि किसी व्यक्ति को दो हफ्तों से ज्यादा की खांसी, खांसी में खून का आना, सीने में दर्द, बुखार, वजन का कम होने की शिकायत हो तो वह तत्काल बलगम की जांच कराए. जांच और उपचार बिल्कुल मुफ्त है. मरीज को इलाज की अवधि तक 500 रुपये प्रतिमाह पोषण राशि दी जाती है. इस मौके पर टीबी के भुबन नारायण कंठ एस टी एस, सचिन कुमार, रेनू चोधरी ए एन एम, कुमारी ज्योतिका जीएनएम, बालिका गृह के अन्य कर्मी मौजूद थे।

उच्च जोखिम युक्त समूह में टीबी मरीजों की होगी खोज

सीडीओ डॉ जीएम ठाकुर ने बताया कि उच्च जोखिम युक्त समूह में टीबी मरीजों की खोज की जायेगी. आनाथालय, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह, वृद्धा आश्रम, कारागृह, सुधार गृह, रैन बसेरा और पोषण पुनर्वास केंद्रों में कार्यक्रम चलाया जाएगा। यहां क्षय रोगियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। जांच में टीबी के रोगी पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनका इलाज निशुल्क किया जाएगा। ईंट भट्टा के मजदूर, नव निर्मित कार्यस्थल के मजदूर, ग्रामीण दूरस्थ एवं कठिन क्षेत्र, महादलित टोला और अन्य लक्षित समूह में आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका और गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्था के कार्यकर्ता मरीजों की खोज करेंगे।

आईएचआईपी को लेकर 83 आशा फैसिलेटर को मिला प्रशिक्षण

मधुबनी : जिले मे इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफोरमेशन प्लेटफार्म (आईएचआईपी)को लेकर जिले के 83 आशा फैसिलेटर को मिला प्रशिक्षण दिया गया। आईएचआईपी के जरिए शहर या गांव में फैल रही बीमारियों के बारे में अब स्वास्थ्य विभाग, प्रदेश सरकार व केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को रोज डाटा भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के किसी भी गांव व शहर में बीमारियों का पता तत्काल लगाने के लिए इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म पोर्टल की शुरुआत पिछले वर्ष 1अप्रैल को की थी । इस प्लेटफार्म पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की आशा, एएनएम संबंधित इलाके में बढ़ने वाली बीमारियों का आंकड़ा सीधे पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इसके जरिए प्रदेश व केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को उसके निवारण के लिए गंभीर कदम उठाने में सहूलियत होगी।

मधुबनी सदर अस्पताल के ए एन एम स्कूल के कक्ष में इसको लेकर आशा फैसिलेटर को एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया। इसमें एएनएम को इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लैटफॉर्म पोर्टल पर बीमारियों का रिकॉर्ड अपलोड करने की जानकारी दी गई। आईडीएसपी एपिडेमियोलॉजिस्ट अनिल चक्रवर्ती ने बताया कि अबतक जिले के अलग-अलग इलाकों में बीमारियों के लक्षण की पुष्टि होने पर मैनुअल डाटा स्वास्थ्य विभाग को भेजा जा रहा था। बीमारियों का आंकड़ा जिला, प्रदेश सरकार व केंद्रीय हेल्थ विभाग तक पहुंचने में करीब एक महीने का वक्त लगता था।

ऐसे में संबंधित इलाके में बीमारियों के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गंभीर कदम उठाने में देर हो जाती थी। इसको ध्यान में रखते हुए देश भर में एक अप्रैल से इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लैटफॉर्म पोर्टल को लांच किया जा रहा है। आशा, ए एन एम मरीजों में होने वाली बीमारियों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करेंगी। एएनएम घर-घर जाकर डाटा एकत्रित करेंगी। यह डाटा आईएचआईपी पर अपलोड किया जाएगा। जिले के सभी सरकारी अस्पताल इससे जुड़े होंगे। जैसे ही किसी व्यक्ति का कहीं इलाज होगा, उसका पूरा ब्योरा आईएचआईपी पर दिखने लगेगा।

तुरंत मिलेगी सूचना

इस एप के जरिए आशा, एएनएम आदि को तुरंत ही मिलने वाले सभी मरीजों का डाटा ऑनलाइन फीड करना होगा। यही नहीं अगर गांव में किसी दूसरी बीमारी के मरीज भी मिलते हैं तो उनकी जानकारी भी इस एप तुरंत अपलोड करनी होगी। जितने लोग पीडि़त होंगे, उनकी संख्या ऐप पर उसी समय फीड करनी होगी। वहीं रियल टाइम लोकेशन भी फीड करनी होगी। मरीजों की संख्या फीड होते ही पीएचसी प्रभारी, सीएचसी प्रभारी, एसी एम ओ और अन्य अधिकारियों को इसका मेसेज पहुंच जाएगा। सीएचसी प्रभारी को उस पर तत्काल टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए रिमार्क डालना होगा। इसकी जानकारी स्वास्थ विभाग के पास पहुंचेगी। इस एप को चलाने के लिए जिला स्तर पर ट्रेनिंग दे दी गई है।

तीन फॉर्म होंगे फीड

इस ऐप में तीन प्रकार के फार्म है। एस, पी और एल। फॉर्म एस में बुखार, खांसी आदि बीमारी कब से है। इसके बारे में पूरी जानकारी एएनएम को डालनी होगी। इसके अलावा फॉर्म पी में संभावित मरीजों की जानकारी डालनी होगी।

फार्म एल पैथोलॉजी से संबंधित होगा है, जिसमें यदि कोई मरीज अपनी जांच कराने आता है तो इस पर इंटर्नल और एक्सटर्नल जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विभाग की ओर से इस ऐप के जरिए 33 बीमारियों का रिकार्ड रखा जाएगा। इस ऐप के लिए शुरुआती ट्रेनिंग दे दी गई है। ऑनलाइन ही सभी मरीजों का डाटा फीड किया जाएगा। ऐसे में मरीजों के प्रति बरती जाने वाली लापरवाही पर रोक लग सकेगी।

एसीएमओ डॉ. आर के सिंह ने बताया बुखार, डायरिया या हेपेटाइटिस समेत कई बीमारियों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑनलाइन डाली जाएगी। साथ में मरीजों का पूरा रिकार्ड भी ऑनलाइन होगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग से लेकर सीएचसी तक पर मरीज का पूरा अपडेट रखा जाएगा।

मौके पर एसीएमओ डॉ सुनील कुमार, आईडीएसपी एपिडेमियोलॉजिस्ट अनिल चक्रवर्ती, भीबीडीसी नीरज कुमार सिंह, डब्लूएचओ एसएमओ डॉ आदर्श वर्गीज,डाटा मैनेजर प्रीतम कुमार, जितेंद्र कुमार सहित आशा एवं एएनएम उपस्थित थे।

एचआईवी एंड एड्स प्रिवेनसन एक्ट 2017 को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मधुबनी : जिले में एचआईवी की रोकथाम व जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष अभियान चला रहा है कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सदर अस्पताल मे एचआईवी एंड एड्स प्रिवेनसन एक्ट 2017 को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजन हुआ प्रशिक्षण मे जिले के 10 चित्सक व 10 पारा मेडिकल स्टाफ सम्मिलित हुई.प्रशिक्षण पटना से आये डॉक्टर द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में एसीएमओ डॉ आर के सिंह ने बताया सभी गर्भवती महिलाओं एवं टीबी के मरीजों का एचआईवी टेस्ट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों में एचआईवी टेस्ट कीट उपलब्ध कराया गया है।

जिले की सौ फीसदी गर्भवती महिलाओं व टीबी मरीजों को एचआईवी टेस्ट कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर अमल की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों में टेस्ट किट उपलब्ध है। सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। एचआईवी/टीबी के मरीजों को बेहतर उपचार देने के साथ एड्स की जांच की जाए जिसके के तहत स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा टीबी के मरीजों का पहचान करेगी साथ ही जिन्होंने एचआईवी टेस्ट नहीं कराया है इसके बाद सभी मरीजों को जागरूक पर एआरटी सेंटर पर जांच के लिए लाया जाए।

साथ ही टीबी के मरीज को एचआईवी एड्स की जांच के लिए जागरूक पर एआरटी सेंटर पर जांच किया जाएगा। जिले में काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जो टीबी होने के बाद भी अपना एचआईवी टेस्ट नहीं कराते हैं इसलिए स्वास्थ्य विभाग ऐसे मरीजों की पहचान करेगा जहां जांच के दौरान अगर कोई मरीज एचआईवी पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका इलाज कराया जाएगा उसकी रिपोर्ट गोपनीय रखी जाएगी।

एड्स शरीर की रोग प्रतिरोधक छमता को कम कर देता है

अस्पताल अधीक्षक डॉ डी एस मिश्रा ने बताया एड्स स्त्री-पुरुष दोनों को होता है। हमारे शरीर में होने वाले जीवाणुओं के संक्रमण से लड़ने के लिए व्हाइट ब्लड सेल्स होते हैं, जिससे शरीर हानिकारक जीवाणुओं के प्रभाव से सुरक्षित रहता है। शरीर की जीवाणुओं से लड़ने की अपनी इस स्वाभाविक शक्ति को इम्यूनिटी सिस्टम कहा जाता है। एड्स के वायरस इन व्हाइट ब्लड सेल्स को भी क्रियाहीन करके हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति को कम कर देते हैं, जिससे वायरस से लड़ने की हमारे शरीर की शक्ति खत्म हो जाती है और रोग शरीर में अपना अधिकार जमा लेता है। यही कारण है कि इसे इम्यून डेफिशिएंसी यानी रोग प्रतिरोधक शक्ति का कम होना कहते हैं।

असुरक्षित यौन संबंधों की जानकारी रखेगा सुरक्षित

पीएसयु प्लान इंडिया के अरिंदम चटर्जी ने बताया कि आज कल के लोगों में खासकर युवा वर्गों में एड्स जैसी लाइलाज़ बीमारी फैलने का मुख्य कारण यौन शिक्षा का न होना है। असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सूई का प्रयोग, संक्रमित रक्त आदि के प्रयोग के कारण होता है। वहीं एचआइवी संक्रमण से ग्रसित गर्भवती महिलाओं के नवजात शिशुओं को भी एचआइवी संक्रमण होता है। क्योंकि जन्मजात शिशुओं के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को पूरी तरह खत्म कर देता है। जिससे पीड़ित अन्य घातक बीमारियों जैसे टीबी, कैंसर व अन्य संक्रामक बीमारियों से प्रभावित हो जाता है। एड्स पीड़ित महिला या पुरुष से पहले सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों से चिकित्सीय सलाह लेना चाहिए।

जनमानस को रोग के प्रति जागरूक करना जरूरी

आईसी कम डीआईएस सचिन कुमार पासवान बताया ने कहा कि जागरूकता ही एचआईवी संक्रमण के मामलों को रोकने का एकमात्र तरीका है। इसलिये ये जरूरी है कि रोग के कारण, लक्षण व इसके प्रसार की संभावनाओं के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया जाये। एचआईवी व एड्स उन्मूलन की दिशा में लगातार कठिन प्रयास किये जा रहे हैं। बहुद हद तक हम इसमें कामयाब हुए हैं। उन्होंने कहा कि एचआईवी व एड्स सिर्फ स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा न होकर हमारे समग्र विकास से जुड़ा मुद्दा है। इसलिये हमें हर स्तर पर इसके खतरे व इससे जुड़ी चुनौतियों के प्रति आम लोगों को जागरूक करते हुए इस पर प्रभावी नियंत्रण के उपाय करने होंगे।

प्रशिक्षण में एसीएमओ डॉ० रविंद्र कुमार सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ० डी.एस. मिश्रा, सीडीओ डॉ० जी.एम. ठाकुर, आईसी कम डीआईएस सचिन पासवान, पीएसयु प्लान इंडिया के अरिंदम चटर्जी, पीओ सुजीत कुमार उपस्थित रहे।

एसएसबी ने 10 किलो 750 ग्राम गांजा के साथ दो धंधेबाज को दबोचा

मधुबनी : जिले के हरलाखी में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल हरिने कैम्प के एसएसबी जवानों ने 10 किलो 750 ग्राम गांजा के साथ बाइक समेत दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी सुभाष कुमार व बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महिनाथपुर गांव निवासी राहुल साह के रूप में किया गया है।

जानकारी के अनुसार दोनों धंधेबाज नेपाल से गांजा लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 280 के रास्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया जिसकी गुप्त सूचना हरिने कैम्प इंचार्ज को मिली। सूचना के आलोक में इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के निर्देश पर एएसआई शेर सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, संजीत कुमार, प्रमोद चौधरी, पप्पू कुमार की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक से भाग रहे उक्त धंधेबाज का पीछा किया, और बॉर्डर से करीब पांच किलोमीटर दूर हरलाखी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के समीप दोनों धंधेबाज को धर दबोचा। दोनों धंधेबाज को हरलाखी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। इस बाबत हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि दोनो धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पलांगी मैनेजमेंटइनफार्मेशन सिस्टम का प्रशिक्षण

मधुबनी : जिला के खजौली स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सीएचसी के सभागार में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० कुमार अमन के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं की फैमली पलांगी मैनेजमेंटइनफार्मेशन सिस्टम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम की संचालन बीसीएम उषा कुमारी चंचला ने किया। इस दौरान बीसीएम उषा कुमारी चंचला ने कहा कि बढ़ती हुई जनसख्या पर नियंत्रण के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस दौरान आशा कार्यकताओं को अपने पोषक क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, जहाँ फैमली प्लांनिग लॉजिस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत ऐप के माध्यम से भी गर्भ निरोधक दवाएं प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान सीएचसी के अधीनस्थ सभी आशा कार्यकर्ता ने भाग लिया।इस मौके पर राजेश कुमार, रीना देवी, प्रमिला देवी, सुलेखा देवी, सुलोचना देवी, अमृता देवी,प्रयावती देवी,निर्मला देवी एवं एन्य आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रमुख ने प्रखंड के जनसमस्याओं से सांसद को अवगत कराया

मधुबनी : जिले के खजौली में प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा ने झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामप्रीत मंडल से उनके नीजि अवास पर मुलाकात कर मणिपुर विधानसभा सभा चुनाव में जदयू की शानदार जीत पर बधाई दी है।

विदित हो की जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सांसद को मणिपुर का का चुनाव प्रभारी बनाया गया था। इस दौरान प्रमुख कुमारी उषा ने प्रखंड के जनसमस्याओं से सांसद को अवगत कराते हुए केन्द्र सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने का आग्रह किया।उन्होंने सांसद को सौंपे मांग पत्र में कहा है कि गंगा सागर एक्स्प्रेस व जानकी एक्स्प्रेस का खजौली रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग को बार-बार रेल विभाग के द्वारा खजौली रेलवे स्टेशन से कम आय का बहाना बनाकर ठहराव की मांग ठुकरा दिया जाता है।

जबकि हकीकत यह है कि खजौली रैक प्वाइंट से रेलवे को काफी राजस्व की आमदनी होती है। वही उन्होंने कहा कि यदि खजौली में आरक्षण टिकट काउंटर हो जाय तो यात्री किराया भी काफी बढ़ेगा। वही लम्बी दूरी की गाड़ी की ठहराव नही होने के कारण यात्रियों को टिकट किराया से अधिक आर्थिक दोहन के साथ परेसानी का सामना करना पर रहा है।

वहीं उन्होंने सांसद से चतरा व बेलदरही के बीच कमला नदी पर बहुउपयोगी पुल निर्माण हेतु केन्द्र सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का आग्रह किया। उन्होंने प्रखंड के सभी पंचायतों में सड़कों के निर्माण लेकर एक सूची सांसद को सौंपी तथा प्रधानमंत्री सड़क से इन सड़कों का निर्माण कराने का आग्रह किया।

शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी : जिले के खजौली थाना में शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने अपने आवेदन में दर्शाया है कि गुरुवार को अपने क्षेत्र भृमण के दौरान सूचना मिली कि कन्हौली मल्लिक टोल स्थित एक बाइक सवार ने एक व्यक्ति को ठोकर मारकर घायल कर दिया है। सूचना के आधार पर जब मल्लिक टोल पहुचा तो पंचायत के मुखिया अर्जुन सिंह पहले से मौजूद थे, और स्थानीय लोग के द्वारा एक ग्लैमर मोटरसाइकिल लगा हुआ था।

स्थानीय लोगों के समक्ष मोटरसाइकिल की तलासी लेने पर गाड़ी के सीट के नीचे 3 सौ एमएल के 3 बोतल देशी नेपाली शराब रखा हुआ था। वही स्थानीय लोग ने बताया कि यह मोटरसाइकिल सवार खजौली गांव निवासी राम पंडित के पुत्र गोबिंद पंडित और एक अन्य लड़का था, जो तेजगति से अनियंत्रित होकर एक महिला को ठोकर मार दिया। ग्रामीणों के द्वारा पकड़ने पर दोनों लड़का वंहा से फरार हो गया। वही थानाध्यक्ष अध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया चौकीदार के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है, जबकि मौके से पुलिस ग्लेमर गाड़ी सहित शराब को जब्त कर लिया है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट