06 मार्च : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

सघन वाहन चेकिंग अभियान चला कर वसुले जुर्माना

मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर आगामी होली पर्व को देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है। इस दौरान रविवार को दिवागस्ती दल के द्वारा थाना क्षेत्र के खजौली-कलुआही मुख्य सड़क के पर बेंता राधा कृष्ण मंदिर के पास दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व गश्तीदल का नेतृत्व एएसआई चरित्र राम के द्वारा किया गया। इस मौके पर एएसआई चरित्र राम ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर गस्ती के दौरान संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सड़क से गुजरने बाली सभी छोटी बड़ी दो पहिया-चार पहिया वाहन को रोककर डिक्की हेलमेट डीएल सहित वाहन को चेक किया जाता।

swatva

वही थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया पुलिस के द्वारा व्यापक रूप से थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा पर सघन वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप दो पहिया वाहन से निकलने पर अपना हेलमेट, लाइसेंस सहित वाहन की सभी कागजात आवश्यक रूप से साथ मे रहे। वही उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट व कागजात की वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर पुलिस के द्वारा करबाई किया जाएगा।

परिक्रमा मेला में जनजीवक कल्याण संघ के द्वारा लगाया गया शिविर

मधुबनी : मिथिला के पवित्र धरती फुलहर गांव के गिरिजा स्थान परिसर में परिक्रमा यात्रियों व साधु महात्माओं के लिए जन जीवक कल्याण संघ (आरएमपी) के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर लगाया गया। जहां सुबह से देर रात तक बीमार लोगों को मुफ्त में दवा दी गयी। शिविर का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि रंजीत ठाकुर, एमएसयू जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमन, संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रविन्द्र ठाकुर, प्रदेश युवाध्यक्ष डॉ. गुड्डू कुमार सिंह, डॉ. प्रवीण रंजन, डॉ. अमर राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस दौरान ग्रामीणों ने संघ का जमकर सराहना की और ग्रामीण चिकित्सकों को साधुवाद दी। इस मौके पर डॉक्टर मुनिदेव सिंह, डॉ. अरुण सिंह,डॉ. श्याम ठाकुर, डॉ. दुर्गानन्द कर्ण, डॉ. चंदेश्वर साह, डॉ पुलकित गोयत, डॉ उमेश कुमार, डॉ सुरेश साह, डॉ. मौजे यादव, डॉ. राम सागर शुक्ल, डॉ. रामानंद प्रसाद, डॉ. राम सर्वार्थ यादव, डॉ. राकेश साह, डॉ. मुकेश साह, डॉ. शंकर सिंह समेत संघ के अन्य चिकित्सक शिविर में सेवा दे रहे थे।

एसएसबी ने किया नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन

मधुबनी : 48वीं वाहिनीं एसएसबी कमला बीपीओ बलडीहा में आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र एसएसबी की हथियार प्रदर्शनी रही। इस मौके पर उपस्थित बच्चों ने हथियारों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इसके बाद नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत कृषि उपकरण जैसे कुदाल, सब्जियों के बीज निःशुल्क वितरण किया गया।

इस अवसर कमला कम्पनी के इंचार्ज ज्ञानेद्र मोहन ने कहा एसएसबी जनता के साथ जुड़ाव के अनेक कार्यक्रम आयोजित करती है। उन्होने कहा कि जब से भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की तैनाती हुई है, तब से सीमा पर देश विरोधी गतिविधियों पर विराम लगा है। साथ ही लोगों में भी राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का विकास हुआ है।

सीमा की सुरक्षा के साथ ही लोगों की सुरक्षा करने के साथ ही एसएसबी लोगों के सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है, जिससे सामाजिक दशा में भी बदलाव हुआ है। एसएसबी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन सीमावर्ती गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से किया जाता है। इस मौके पर इंस्पेक्टर चंदशेखर ठाकुर, सब इंस्पेक्टर अंजली कुमारी, एएसआई ओमप्रकाश, बेलही पश्चिमी पंचायत के मुखिया अवध बिहारी यादव, सरपंच मोहम्मद जहाँगीर सहित अन्य कई ग्रामीण लोग मौजूद थे।

अभाविप ने मधुबनी रेपकांड पर निकाला आक्रोश मार्च, कहा निरंकुश हो गया है मधुबनी प्रशासन

मधुबनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई मधुबनी के तत्वाधान में प्रांत कल्याण सह छात्रावास संयोजक मनिष पासवान एवं राजू ईन्जिनियर के अध्यक्ष में मधुबनी जिला प्रशासन की विफलता के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला गया। इस मौके पर अभाविप मिथिला विश्वविद्यालय के संयोजक अशोक कुशवाहा ने कहा कि लगभग दो वर्षों से मधुबनी जैसे क्षेत्रों में लगातार हत्या लूट बलात्कार जैसे घटना का अंजाम दिया जा रहा है, और मधुबनी जिला प्रशासन गहरी नींद में सोई हुई है।

वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि मिथिलांचल की धरती को पूरी तरह से बदनाम करने की कोशिश कुछ चंद हत्यारों के द्वारा किया जा रहा है। वहीं पूर्व कार्यकर्ता कुन्दन कुमार सिंह एवं राजू ईन्जिनियर ने कहा कि मधुबनी जिला प्रशासन की विफलता को दर्शाता है। प्रशासन कि तंत्र उपर से निचे तक पूरी तरह फेल है, ऐसे निकम्मी और निरंकुश पुलिस प्रशासन के कप्तान को मधुबनी से इस्तीफा देदे ना चाहिए।

वही मिथिला विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य एवं पूर्व प्रदेश मंत्री सुजीत पासवान ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छात्र संगठन हमेशा छात्र हित समाज हितों में हमेशा तत्पर रह अवाज को बुलंद करने का काम करता है। वहीं विनय कुमार एवं मानस मंयकन एवं अभाविप के छात्र नेता ने कहा सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, और यहां के स्थानीय प्रतिनिधि को इस घटना से कोई चिंता नहीं है।

मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आयुष राना, रोहित झा, रंजीत मालाकार, मनोज कुमार सिंह, सूर्यदीप प्रसाद गुप्ता, मधुबनी जिला संयोजक विष्णु विज्ञान झा, सोनू जी उर्फ सुजीत सिन्हा, राम भजन एवं रामप्रकाश एवं मोहम्मद इकबाल अमरेश यादव, अभय प्रकाश, सौरभ कुमार एवं दर्जन से अधिक शिक्षक के रूप में अंकित कुमार, केके ठाकुर, अमीत सर, ललन सर, चौहान सर, दिपक सर, एम शंकर सर, अमरितेश सर, आशुतोष सर मुकुंद सर सोनु सर, शिव सर अमरेश सर सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here