Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

UP में बोले सहनी, BJP ने ठग लिया, नहीं आए अच्छे दिन

पटना : बिहार एनडीए के सहयोगी दल में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार में दूसरे नंबर की पार्टी भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। मुकेश सहनी का मानना है कि भाजपा को समर्थन देना एक बहुत बड़ी भूल थी। उनकी पार्टी और निषाद समाज अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

निषाद समाज को अंधेरे में धकेला

मुकेश सहनी ने कहा कि संविधान में निषाद समाज को जो आरक्षण दिया गया, उत्तर प्रदेश में उसे भी लागू नहीं किया गया। इस सरकार ने निषाद समाज को अंधेरे में धकेल दिया, पर इस चुनाव में निषाद समाज अच्छे दिन के प्रलोभन में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि हर निषाद समाज के बेटे को सन आफ मल्लाह बनना होगा।

निषाद समाज को हमेशा ठगा

मुकेश सहनी ने कहा कि वीआइपी ने हमेशा भाजपा को समर्थन दिया ताकि निषाद समाज के अच्छे दिन आ सकें, लेकिन भाजपा ने निषाद समाज को हमेशा ठगा है। भाजपा निषाद वोट से सत्ता पर काबिज हुई और अपने वादे भूल गई।

दरअसल, मुकेश सहनी निषाद समाज के लिए लंबे समय से आरक्षण की मांग कर रहे है। इसको को लेकर सहनी ने यूपी चुनाव में आंबेडकरनगर जनपद के आलापुर विधानसभा क्षेत्र के जहांगीरगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर गहरा आरोप लगाया।

जानकारी हो कि, बिहार में एनडीए सरकार का हिस्सा मुकेश सहनी की पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ रही है। उत्तर प्रदेश में विकासशील इनसान पार्टी (वीआइपी) 165 सीटों पर हाथ आजमा रही है। यह वह सीटें हैं जहां निषाद वोटरों की संख्या काफी अधिक है।

वहीं, यूपी चुनाव को लेकर पिछले कुछ समय से बिहार में वीआईपी और भाजपा के बीच दूरियां बढ़ गई है।बिहार एमएलसी चुनाव में वीआईपी ने टिकट की मांग की थी, लेकिन भाजपा ने इससे इनकार कर दिया था। वहीं सहनी ने इस बात की घोषणा की थी कि वह सभी 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।