नवादा : दिव्यांग बच्चों को इलाज के लिए महावीर आरोग्य संस्थान पटना भेजा गया। शिक्षा के अधिकार कानून के तहत समावेशी शिक्षा अंतर्गत 6 से 14 साल के सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए समावेशी शिक्षा के अंतर्गत प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में जिला के दिव्यांग बच्चो को सुधारात्मक शल्य चिकित्सा हेतु, सोमवार को बच्चों को महावीर आरोग्य संस्थान पटना रवाना किया गया। प्राथमिक शिक्षा डीपीओ डॉ जमाल मुस्तफ़ा ने दिव्यांग विद्यार्थियों को रवाना करते हुए कहा कि जिन बच्चों का जांच पूर्व में किया गया था उनमें से ऑपरेशन की आवश्यकता वाले बच्चों को बेहतर इलाज और ऑपरेशन के लिए पटना भेजा गया है।
डीपीओ ने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद बच्चों के इलाज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। टीचर ट्रेनिंग स्कूल कैंपस से दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ बीआरपी को रवाना किया गया। इस दौरान समावेशी शिक्षा के शिक्षा कर्मी मौजूद रहे। समावेशी शिक्षा के अंतर्गत 10 दिव्यांग बच्चों को जांच और इलाज के लिए पटना महावीर आरोग्य संस्थान भेजा गया है।
विशाल कुमार की रिपोर्ट