Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

15 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

डीएम ने किया निती आयोग की समीक्षा

नवादा : यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में नीति आयोग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विशेष समीक्षात्मक बैठक किया। नीति आयोग द्वारा चयनित विभागों को 01 करोड़ 14 लाख रूपये प्रदान किये गए हैं। इसके अलावे कृषि विभाग को अरहर, मूंग और मसूर दाल के लिए 02 लाख रूपये और हल्दी, मिर्चा, पीपर, अदरख, धनियां, जीरा आदि मसालों के प्रोसेसिंग के लिए 14 लाख रूपये आवंटित किये गए हैं। सब्जियों और फलों के उत्पादन के लिए हॉली हाउस निर्माण के लिए 10 लाख रूपये नीति आयोग द्वारा आवंटित किये गए हैं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कृषि फॉर्म में ही दालों और मसालों के लिए प्रोसेसिंग का कार्य करायें। उन्होंने कहा कि दो माह के अन्दर कृषि से संबंधित प्रोसेसिंग कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। दो दिनों के अन्दर डीपीआर तैयार कर जिला योजना कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। इसके अलावे एक सप्ताह के अन्दर निविदा आमंत्रित करने भी निर्देश दिया। जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि एक आन्तरिक अंकेक्षण कमिटि बनाने का निर्देश दिया गया। डाटा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों को प्रत्येक महीने के 15 तारीख तक जमा करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में एक उत्कृष्ट प्रखंड का और एक पिछड़े प्रखंड का चयन करें और वहां नीति आयोग द्वारा दिये गए योजनाओं को सक्रियता और गुणवत्ता को लागू करें। आईडीएस डीपीओ को मॉडल ऑगनबाड़ी केन्द्र बनाने के लिए नीति आयोग से अनुमोदित 20 लाख की राशि की योजना का क्रियान्वयन 30 अप्रैल 2022 तक करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग के सभी इंडिकेटर्स और डाटा को ठीक से जॉच परखकर भेजने का निर्देश दिया गया।

शिक्षा विभाग को नीति आयोग से अनुमोदित कुल 50 लाख की राशि से निर्मित होने वाले विज्ञान पार्क का निर्माण 31 मई 2022 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। स्कील डेवलपमेंट में डाटा के विस्तारीकरण के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय करने का निर्देश दिया गया। जॉब का डाटा स्कील डेवलपमेंट के साथ-साथ जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को कम्पायल करने का निर्देश दिया जिससे कि डाटा को क्रॉस वेरिफाई किया जा सके।

विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे नीरा उत्पादन, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौल कार्यक्रम के लाभार्थियों की संख्या को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता, सिविल सर्जन श्रीमती निर्मला कुमारी, लक्ष्मण प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

शपथ लेने के बाद पुलिस ने नवनिर्वाचित मुखिया को किया गिरफ्तार, साइबर क्राइम के मामले में था फरार

नवादा : साइबर क्राइम मामले में फरार चल रहे वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के चकवाय पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मृत्युंजय कुमार उर्फ मिथुन ने सोमवार को बीडीओ कार्यालय पहुंचकर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर मुखिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गिरफ्तारी के भय से आरोपी मुखिया शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे थे। अब करीब दो महीना बाद सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित के कार्यालय में पहुंच कर शपथ ग्रहण किया। ततपश्चात मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस ने आरोपी मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

प्रेमी-प्रेमिका बरामद, पन्द्रह दिनों पूर्व कर ली है शादी

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने फरहा गांव से करीब एक पखवारा पूर्व फरहा गांव से फरार प्रेमी-प्रेमिका को बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर सिरदला थाना क्षेत्र के चौगांव से दोनों को बरामद किया है। न्यायालय में दोनों का बयान कलमबंद कराये जाने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

बताया जाता है कि फरहा गांव के सरयू प्रसाद की पुत्री इशिका एक पखवारा पूर्व प्रेमी सिरदला प्रखंड क्षेत्र के चौगांव गांव के मनीष कुमार के साथ फरार हो गयी थी। इस बावत इशिका के सौतेले भाई रवीन्द्र कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिरदला थाना क्षेत्र के चौगांव के में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों का न्यायालय में बयान कलमबंद कराये जाने व चिकित्सकीय जांच के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

बदमाशों ने काटा बैंक आफ इंडिया का शटर, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : नगर थाना से महज 100 गज की दूरी पर स्थित बैंक आफ इंडिया का शटर बदमाशों ने सोमवार की रात को काट डाला। सुबह बैंक भवन के मकान मालिक की नजर कटे हुए शटर पर पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना बैंक प्रबंधक को दी। इसके बाद बैंक प्रबंधक व नगर थानाध्यक्ष बैंक पहुंचे। यहां पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि बैंक में चोरी हुई है या नहीं। वहीं मौके पर सदर डीएसपी भी पहुंच गए हैं। बैंक भवन के मकान मालिक देवनंदन प्रसाद के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि वे अपने बेटे को स्कूल पहुंचाने जा रहे थे। तभी नजर पड़ी कि बैंक का शटर कटा हुआ देखा।

तत्काल उन्होंने बैंक प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार को मोबाइल पर काल कर सूचना दी। बैंक भवन के मकान मालिक अपने पूरे परिवार के साथ राजेंद्र नगर मोहल्ला में ही रहते हैं। बता दें जिले में अपराधियों को पुलिस का खौफ समाप्त हो चुका है. अकेले नगर में अपराध चरम पर है. अभी गाबर कंपनी प्रबंधन के लूटे नौ लाख रुपये का खुलासा हुआ नहीं कि अपराधियों ने बैंक को अपना निशाना बना दिया।

40 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद,धंधेबाज फरार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के चौरमा- वनगंगा के समीप से सोमवार की देर शाम पुलिस ने विभिन्न ब्रांड के अंगेजी शराब बरामद किया है । बरामद शराब में मैकडोवल,इम्पीरियल ब्लू,आरएस ब्रांड के 40 कार्टून है। जिसमें 936 बोतल कुल 360 लीटर शराब है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार,एसआई श्याम कुमार पांडेय,एएसआई सुनील कुमार सिंह पुलिस जवानों के साथ गश्ती के दौरान अंग्रेजी शराब को बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस गश्ती में थी,तभी अचानक चौरमा -वनगंगा के समीप ऑटो रिक्शा बीआर 014 एफ/9700 पर पुलिस की नजर पड़ी। ऑटो रिक्शा ब्लू रंग की है।

पुलिस पर नजर पड़ते ही धंधेबाज ऑटो रिक्शा छोड़कर फरार हो गया। तलाशी के क्रम में ऑटो रिक्शा पर 40 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जो विभिन्न ब्रांड के हैं। बरामद शराब में मैकडोवल, इम्पीरियल ब्लू के अलावा आरएस हैं,जो 936 बोतल में 360 लीटर अंग्रेजी शराब है। सभी धंधेबाज की पहचान कर लिया गया है। इस मामले में चार लोगों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दर्ज प्राथमिकी में बख्तियारपुर थाना के माधोपुर निवासी पैरू यादव का पुत्र अवधेश यादव,नारदीगंज थाना के चौरमा निवासी रामू यादव का पुत्र प्रकाश यादव,ऑटो रिक्शा चालक गोरख के अलावा ऑटो रिक्शा मालिक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । जिसका काड संख्या 26/2022 है।थानाध्यक्ष ने बताया कि नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र में जहरीली शराब प्रकरण में संलिप्त गैंग की तलाश चल रही है। शराब धंधेबाज का बख्तियारपुर से कनेक्शन है।