‘नीतीश पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा, बिहार में फिर से खुले शराब की दुकानें’
पटना : पहले गोपालगंज उसके बाद नालंदा और सारण में जहरीली शराब पीने से हुए मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब यह बात सीधे मुख्यमंत्री ऊपर मुकदमा दर्ज करने तक जा पहुंची है। दरअसल, कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए।
कांग्रेस विधायका प्रतिमा कुमारी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून गलत तरीके से लाया गया है इसमें संशोधन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून में संशोधन कर बिहार में शराब की दुकानें फिर से खुलवाने चाहिए। यदि शराब की दुकानें नहीं खुलती है तो कांग्रेस इसके लिए आंदोलन करेगी। कांग्रेस नेत्री का ने कहा कि सरकार जनता की भलाई के लिए होती है, न की जनता को परेशान करने के लिए। पियक्कड़ों किसी की भी सरकार हो या कोई भी कानून लागू हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन, नीतीश कुमार का मानना है कि जनता भाड़ में जाए, हमें अपनी मर्जी चलानी है।
कांग्रेस नेत्री ने कहा कि जिस तरह बिहार में आए दिन जहरीली शराब पीने के कारण लोगों की मौत हो रही है, उस से बेहतर है कि राज्य में फिर से शराब की दुकानें खुलवा दी जाए। उन्होंने कहा कि अदालत में कई मामले निलंबित है, जेल में जगह नहीं बची हुई है। पूरे राज्य में अधिकतर केस शराब से जुड़े हुए हैं, इसके बावजूद नीतीश कुमार की नींद अभी भी नहीं खुल रही है। जहरीली शराब पीने से इतनी मौतें हो रही है तो इसके जिम्मेदार नीतीश कुमार ही हैं। उन पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए।