Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

लग्जरी गाड़ी में माइनिंग ऑफिसर बन हाईवे पर करते थे लूट, 3 गिरफ्तार

पटना : बिहार में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में लागतार इजाफा देखने को मिल रहा है। अपराधियों द्वारा हर रोज नए – नए तरकीब के जरिए अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब सोनपुर में नेशनल हाइवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा किया गया है। लुटेरों द्वारा माइनिंग ऑफिसर बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।

दरअसल, सोनपुर नेशनल हाईवे पर लुटेरे माइनिंग ऑफिसर बनकर जांच के नाम पर गाड़ियों को रोकते थे। उसके बाद कागजात और गाड़ी की जांच के नाम पर लूट की घटना को अंजाम देते थे। इसी बीच पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार हुए अपराधियों की निशानदेही पर एक ट्रक भी बरामद किया गया। पुलिस ने लुटेरों के पास से मोबाइल, लैपटॉप, हार्डडिस्क, हथियार और कारतूस बरामद किया है।

सोनपुर एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि लुटेरे पर किसी को शक ना हो इसलिए यह लोग लग्जरी गाड़ी के जरिए हाईवे पर रेकी करते थे। बताया कि लुटेरे द्वारा अफसरों वाला झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता था। उन्होंने बताया कि इन लोगों का गैंग बहुत बड़ा होने की संभावना है। लेकिन फिलहाल 3 लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं। बाकियों की तलाश पुलीस द्वारा जारी है।

प्रोफेशनल गैंग, नेशनल हाइवे पर करते थे क्राइम

एएसपी ने कहा कि ये प्रोफेशनल गैंग है और नेशनल हाइवे पर क्राइम करते हैं। लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल करते थे। अभी तक 3 अपराधी गिरफ्तार किये गए हैं जिनकी क्राइम हिस्ट्री भी है। अभी भी कई अभियुक्त हैं जिनकी गिरफ्तारी शेष है।

गौरतलब है कि,पीछले कई बार से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिसमें पुलिस या कोई ऑफिसर के रूप में अपराधी बड़े-बड़े अपराध कर जा रहे हैं और लोग दुविधा में रह जाते हैं। पुलिस के अनुसार लोगों के अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।