गया : गया डीएम अभिषेक सिंह ने आदेश जारी कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत छूटे हुए पेंशनधारियों का आधार पंजीकरण एवं बैंक खाता खुलवाने के लिए 17 से 31 दिसंबर तक प्रखंड स्तर पर शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया है। इसके तहत खाता प्राप्त करने तथा आधार पंजीकरण के लिए शिविर का अनुश्रवण करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करने मॉनिटरिंग सेल का गठन करने और विशेष शिविर हेतु प्रखंडवार/पंचायतवार रोस्टर जिसमें पदाधिकारी एवं कर्मी के नाम एवं मोबाइल नंबर शामिल हो उसे निर्गत करने को कहा है। जिलाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि सभी बीडीओ विशेष शिविर में निर्धारित तिथि को पेंशनधारियों को मोबिलाइज करने हेतु माइक/पोस्टर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेंगे और ई लाभार्थी पोर्टल से पेंशनर बिना आधार वाले की सूची एवं जिनका नाम का मिलान न हो, ऐसे पेंशनधारियों की सूची तथा बिना बैंक खाता वालों की सूची पंचायतवार/वार्डवार प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity