विपक्ष को कांग्रेस मुक्त करेंगी ममता, पवार से मुलाकात के बाद राहुल को खरी-खरी
मुंबई/नयी दिल्ली : तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अब भाजपा के कांग्रेस मुक्त भारत मुहिम में चार चांद लगाते हुए विपक्ष को भी कांग्रेस मुक्त करने की मुहिम छेड़ दी है।आज बुधवार को ममता ने न सिर्फ मुंबई में इस सिलसिले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की, बल्कि बाहर निकल कर राहुल गांधी पर भीषण हमला किया। ममता ने कहा कि ‘अगर आधा टाइम आप विदेश में रहोगे तो पॉलिटिक्स कैसे होगी’। ममता ने कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए के अस्तित्व को ही खारिज कर दिया और सभी क्षेत्रीय पार्टियों की एकजुटता को जरूरी बताया। साफ है कि ममता के ‘प्लान’ में कांग्रेस का अब कहीं कोई महत्व नहीं।
ममता बनर्जी ने मुंबई में भाजपा को 2024 के आम चुनाव में हराने का प्लान भी डिस्कस किया। शरद पवार से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि अब यूपीए नहीं है। फासीवादी ताकतों से लड़ने के लिए माइनस कांग्रेस अलग संगठन बनाना होगा। ममता से पूछा गया था कि क्या शरद पवार यूपीए का नेतृत्व करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि अभी कोई यूपीए नहीं है। ममता ने क्षेत्रीय पार्टियों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि अकेले कोई कुछ नहीं कर पाएगा। यदि सभी क्षेत्रीय दल एक साथ आते हैं तो फिर भाजपा को हराना आसान होगा।
विदित हो कि ममता बनर्जी दिल्ली दौरे के बाद इन दिनों मुंबई पहुंची हैं। वहां उद्धव से तो मुलाकात नहीं हो पायी पर उन्होंने शिवसेना के नेताओं आदित्य ठाकरे और संजय राउत से बीते दिन मुलाकात की थी। महाराष्ट्र दौरे पर आईं बनर्जी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिलना था, लेकिन वह बीमार हैं इसलिए उनसे नहीं मिल पाईं।