Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

तीन दिनों से लापता किशोरी का शव तालाब से बरामद, इलाके में फैली सनसनी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला से बड़ी ख़बर है, जहां तीन दिनों से लापता एक किशोरी का शव तालाब से पाया गया। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना जिले के सिरदला थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सिरदला थाना क्षेत्र के मुरली मोड़ से पिछले तीन दिनों से लापता एक नाबालिक के शव को पुलिस ने ग्राम से सटे आहर से निकाल कर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची की हत्या कर शव तालाब में फेक दिया है। घटना से हताश परिजनों ने पुलिस प्रशासन से सघन जांच कर न्याय की गुहार लगाई है। फिलवक्त, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

चोरों ने बंद पड़े घर में की चोरी, दस लाख रूपये के सामानों पर किया हाथ साफ़

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई स्कूल के समीप चोरों ने बंद घर को खंगाल डाला। चोरों ने ताला तोड़कर नकदी, सोने-चांदी के जेवरात समेत दस लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। बदमाशों ने पैसों से भरी तीन चुकड़ी (मिट्टी से निर्मित पैसा रखने वाला बर्तन) भी गायब कर दिया। घर सहारा इंडिया के एजेंट उत्तम कुमार की है।

पीड़ित उत्तम ने बताया कि उनका मकान किउल-गया रेलखंड के किनारे है। रेलखंड के दोहरीकरण का काम चल रहा है। मिट्टी की खुदाई के चलते मोहल्ले में घरों से निकलने वाले पानी का रास्ता बंद हो गया है। मकान नीचे होने के कारण अंदर पानी भर गया था। जिससे घर में रहना दूभर हो गया था।पूरे परिवार के साथ दूसरे स्थान पर किराए पर रहना पड़ रहा है। रोजमर्रा की जरुरत से जुड़े सामान साथ लेते गए थे। अन्य सामान इसी घर में बंद था।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद घर पहुंचे। मेन गेट सहित अंदर के कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में पूरा सामान तितर बितर था। सूचना पुलिस को दी गयी है।

जीत का जश्न मना रहे लोगों से मारपीट

नवादा : जिले में 8वें चरण की मतगणना के बाद हारे हुए मुखिया के समर्थकों ने जीते मुखिया के समर्थक पर हमला कर दिया। इसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला कादिरगंज थाना क्षेत्र की लोहरपुरा पंचायत की चिलौंगिया गांव का है। जहां लोहरपुरा पंचायत से जीती प्रीति आदर्शी के समर्थक जीत का जश्न मना रहे थे। इससे आक्रोशित हारे मुखिया समर्थकों ने लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गोलीबारी भी की।

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें ग्रामीण जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं। वहीं, कुछ देर बाद वहां मारपीट और फायरिंग होती दिख रही है। वीडियो में गोली चलने की भी आवाज है। बता दें, लोहरपुरा पंचायत से प्रीति आदर्शी को 1515 वोट मिले हैं और उन्होंने जीत हासिल की। वहीं, दो बार मुखिया रहीं सिहन्ता देवी को 1121 मत मिले थे।

इस मामले में कादिरगंज थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया, ‘दोनों तरफ से मारपीट हुई है। एक तरफ से 5 लोग घायल हुए हैं। अभी किसी तरफ से आवेदन नहीं मिला है। गोलीबारी की पुष्टि नहीं हुई है।

घायलों में ये शामिल:-

घायलों में भगड़ महतो का पुत्र रामचंद्र महतो, राजेंद्र महतो, राजेंद्र महतो का पुत्र दिनेश प्रसाद, मनीष कुमार, मिथिलेश प्रसाद की पत्नी रेणु देवी, रामचंद्र महतो का पुत्र राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हारी हुई मुखिया के समर्थक पर मारपीट का आरोप:-

घायलों ने बताया, ‘हम लोग प्रीति आदर्शी की जीत की खुशी मना रहे थे। फिर सभी घर की ओर जाने लगे। इसी दौरान 10 से 15 की संख्या में लोग आए और मारपीट करने लगे। फायरिंग भी की।’ घायलों ने पूर्व मुखिया समर्थक 10 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है।

घायल महिला ने बताया, ‘ हारे मुखिया का कहना था कि हमें वोट क्यों नहीं दिया। इसी को लेकर पहले विवाद हुआ और मारपीट करने लगे। इसमें 5 लोग घायल हो गए।

कच्चा स्प्रिट बरामद, एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उत्पाद विभाग की टीम राजमार्ग संख्या 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के हुङराही मोङ के पास छापामारी कर कच्चा स्प्रिट बरामद किया है । इस क्रम में चालक को गिरफ्तार कर लिया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि उत्पाद विभाग के अधिकारियों द्वारा हुङराही मोङ के पास वाहन जांच किया जा रहा था । इस क्रम में रजौली की ओर से आ रहे आलू लदे पिकअप वाहन नम्बर बी आर 27-1सी बी 5456 की जांच के क्रम में कच्चा स्प्रिट बरामद होते ही वाहन को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

आई0ए0एस0 टॉपर्स बताएंगे कैसे करें आई0ए0एस0 और अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी

नवादा : आईएएस एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कैसे करें, ये स्वयं आईएएस टॉपर शुभम कुमार, प्रवीण कुमार, सत्यम गांधी व अन्य टॉपर्स सेमिनार के माध्यम से सफलता की रणनीति अभ्यर्थियों के साथ साझा करेंगे। इस हेतु जिला प्रशासन के सहयोग से एनएसीएस के द्वारा दिनांक 28 नवंबर को दिन के 10 बजे टाउन हॉल में एक ओपन सेमिनार रखा गया है जिसमे कोई भी अभ्यर्थी जो आईएएस बनना चाहते है वे भाग ले सकते है।

इस सेमिनार को इस साल यूपीएससी परीक्षा में सफल रैंक 1 शुभम कुमार के अलावा रैंक 7 प्रवीण कुमार, रैंक 10 सत्यम गांधी एवं अन्य टॉपर्स संबोधित करेंगे तथा अभ्यर्थियों के साथ सिविल सर्विसेस परीक्षा से जुड़ी तमाम बारीकियों, कठिनाइयों और चुनौतियों के बारे में चर्चा करेंगे।

देश ही नही दुनिया के सबसे कठिनतम माने जाने वाले इस परीक्षा की तैयारी कब शुरू करे, तैयारी का माध्यम क्या हो, वैकल्पिक विषयों का चयन कैसे किया जाय, पढ़ाई की रणनीति क्या हो, लंबे समय तक मनोबल कैसे बनाये रखे, साक्षात्कार कैसे फेस करे जैसे तमाम तरह के सवालों और आशंकाओं का समाधान इस सेमिनार में इन सफल अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

एनएएस द्वारा आयोजित इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य यह है कि अभ्यर्थी सीधे उन टॉपर्स से बात करे जो स्वयं इस साल सफल हो चुके है ताकि वे भी अपनी तैयारी को एक नई धार व दिशा दे सके। उल्लेखनीय है एनएएस सीनियर आईएएस अधिकारी बी.के. प्रसाद के मार्गदर्शन में स्थापित एवं संचालित बिहार और झारखंड के सिविल सेवकों का एक ऐसा संगठन है जो 2014 से लगातार बिहार-झारखंड के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा हेतु मार्गदर्शन प्रदान करता रहा है।

इस बार सिविल सेवा परीक्षा 2020 में मेंस क्लियर कर चुके अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम यानी आईजीपी चलाया गया जिसमें 58 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इनमें से रैंक 1 शुभम कुमार सहित कुल 30 से भी ज्यादा अभ्यर्थी अंतिम रूप से चनयनित हुए थे। इस सफलता को देखकर एनएसीएस अब और बड़े स्तर पर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करना चाहता है ताकि बिहार-झारखंड से आईएएस के चयन को बढ़ाया जा सके।

इसी कड़ी में पटना, गोपालगंज, समस्तीपुर, जमशेदपुर तथा भागलपुर के बाद अब नवादा में भी इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर यशपाल मीना, आईएएस मुख्य अतिथि के रूप में अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनएसीएस के ट्विटर हैंडल/एनएसीएसबीहारजीएच फेसबुक पेज नेनल एसोाएान ऑफ सिविल सर्वेन्ट्स बिहार एण्ड झारखंड एवं वेबसाइट दंबेइपींतरींतांदक से जुड़े रहे।

वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से की समीक्षा

नवादा : सचिव, गृह विभाग के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित किया गया, जिसमें उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता के साथ वरीय पदाधिकारी सम्मिलित थे। सचिव गृह विभाग के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल एवं विभागीय एमआईएस पर कब्रिस्तान घेराबंदी योजना से संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि भूमि विवाद से संबंधित आंकड़े की प्रविष्टि और विभाग में लंबित एसी और डीसी बिल के समायोजन वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई।

थाना और चौकी के भवन निर्माण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने प्राप्त आवंटन एवं व्यय तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र को शीघ्र जमा करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। कब्रिस्तान घेराबंदी योजना, भूमि विवाद, एसी/डीसी विपत्र आदि से संबंधित विषयों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी। जिला में अक्टूबर माह के अंत तक भूमि विवादों के निस्तारण की संख्या थाना स्तर पर 980, अनुमंडल स्तर पर संतालीस और जिला स्तर पर 1027 का निष्पादन निवारण किया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समय श्री प्रशांत अभिषेक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ, संतोष कुमार जिला योजना पदाधिकारी के साथ कई अधिकारी सम्मिलित थे।

बायोमेट्रिक संचालकों को डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : यशपाल मीणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में बायोमेट्रिक ऑपरेटर और उसके एजेंसी को मतदान केंद्रों एवं मतगणना केंद्रों पर ओसीआर (ऑप्टिकल कैरक्टर रिकॉग्निशन) ठीक से और ससमय पारदर्शिता के साथ करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया।

ओसीआर टेक्स्ट स्कैनर डॉक्यूमेंटेशन इमेज करने का सबसे आधुनिकतम विधि है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम के द्वारा मतदाताओं की पहचान करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर इंटरनेट की सुविधा, कैमरा कवरेज, आदि करने के लिए कई निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि ओसीआर से ईवीएम मशीन से कार्य में पूर्ण पारदर्शिता आएगी, इससे शिकायत भी बहुत कम आएगी। प्रत्येक मतगणना कमरे में फुल स्क्रीन का बड़ा-बड़ा दो टीवी स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया ।

पंचायत आम निर्वाचन के नौवें चरण में 29 नवंबर 2021 को नरहट के 151 और हिसुआ के 142 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम से मतदाताओं की पहचान करने के लिए सभी सिस्टम को पूर्ण रूप से चुस्त-दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया गया। बैठक में राजीव कुमार डीआईओ, डीआईओ सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ आदि अधिकारी उपस्थित थे।

30 नवम्बर तक दाखिल करें दावा आपत्ति

नवादा : जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता सूची में पुनरीक्षण से संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा उन्हें ईपिक कार्ड उपलब्ध कराएं।

मतदाता सूची में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम विशेष अभियान 7 नवंबर, 2021 और 21 नवंबर 2021 को अब तक चलाया गया है। उप निर्वाचन अधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि अब तक 15000 नए आवेदन मतदाताओं को नाम जोड़ने के लिए प्राप्त हुए हैं जो पूर्व की अपेक्षा काफी कम है। मतदाता सूची में सभी छूटे हुए महिलाओं का नाम दर्ज करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया गया।

दावे एवं आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 30 नवंबर 2021 मंगलवार तक निर्धारित है। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण दिनांक 20 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा और दिनांक 5 जनवरी 2022 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 1 नवंबर 2021 को प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर दिनांक 1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक दावा आपत्ति प्राप्त की जा रही है। वैसे निर्वाचक, जिनकी उम्र 18 वर्ष या अधिक हो चुकी है जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे सभी अपना नाम निर्वाचक सूची में प्रपत्र छह के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। इस अवधि में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के अलावा विलोपन तथा संशोधन संबंधी आवेदन भी प्राप्त किया गया।

आवेदन बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से निर्वाचक निबंधक अधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी को भेजा जा सकता है और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन जमा करने के उपरांत आवेदक पावती लेना नहीं भूलेंगे।

जंगल से महिला का सर कटा शव बरामद, हत्या की आशंका

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के हरनारायनपुर जंगल में पुलिस ने एक सिर कटे हुए महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि जंगल में एक शव फेंका हुआ है। जिसके बाद पुलिस बल के साथ जंगल पहुंचे तो सिर कटा हुआ शव फेंका हुआ पाया गया।

घटनास्थल पर एक मंगलसूत्र, चुड़ी लहटी, गुलाबी कलर का स्कॉट कपड़ा पाया गया। नंगी अवस्था में बरामद के अधिकांश हिस्से को जंगली सियार व कुते ने नुकसान पहुंचा दिया है। प्रथम दृष्टया जंगल में महिला को पहला फुसला कर लाने के बाद महिला की गर्दन काटकर बेरहमी पूर्वक हत्या करने की बात सामने आ रही है। पहचान छुपाने के उद्देश्य से जंगल में शव को छोड़कर कटा सर बदमाश अपने साथ ले गए हैं।

घटना करीब चार दिन पूर्व की प्रतीत होता है। घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर तक कोई भी गांव व आबादी नही है। जिसके कारण आसपास के लोग कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। शव पोस्टमार्टम के बाद बीसरा डीएनए परीक्षण के बाद ही पहचान के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो पायेगा ।