नवादा : नवादा के पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय अवस्थित डाकबंगला परिसर में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने की। बैठक में आगामी लोकसभा की तैयारी पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर गांव स्तर तक जनसम्पर्क अभियान चलाने, लोगों को संग़ठन से जोड़ने पर विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान संगठन को और मजबूत बनाने को लेकर संगठन का विस्तार करने पर भी सहमति बनाई गई। जिसमें सुरेन्द्र कुमार को प्रखंड के नया राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। जिसे जिलाध्यक्ष ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस पर उपस्थित मिट्ठू यादव,अमित कुमार उर्फ काजू,गुड्डू यादव,मोहम्मद मेराज,मोहम्मद कलाम,रंजीत यादव,बब्लू यादव आदि ने नए अध्यक्ष को बधाई दी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity