पटना : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बुधवार की शाम भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी हरिनारायणानंद का कुशलक्षेम जानने पटना के पारस अस्पताल पहुंचे। उनके साथ बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव व सिक्किम के महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद भी थे। महामहिम उसी दिन सुबह भी अस्पताल व आश्रम आए थे। श्री योगी ने उनके शिष्य स्वामी केशवानंद जी से तबीयत की जानकारी ली। श्री हरिनारायणानंद पिछले पांच दिनों से आईसीयू में इलाजरत हैं। योगी जी को मिली जेड प्लस श्रेणी के मद्देनजर अस्पताल व बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। हालांकि, अंतिम क्षण में (करीब सात बजे) वॉकी-टॉकी) पर सूचना आई कि श्री योगी अस्पताल से आश्रम न जाकर सीधे राजभवन जाएंगे। स्वामी केशवानंद जी ने बतया कि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर से तीन पीढ़ियों से संबंध है। हमलोग भी जाते रहते हैं। योगी जी ने चादर समेत 21 हजार रुपए भी गुरुजी को भेंट किए और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity