कृषि कानून वापसी के अगले दिन पाकिस्तान क्यूं गए सिद्धू? मुश्किल में कांग्रेस
नयी दिल्ली : बीते दिन पीएम मोदी ने कृषि कानून वापसी का ऐलान किया और आज पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष न सिर्फ पाकिस्तान पहुंच गए बल्कि इमरान खान को बड़ा भाई और भारत के पास पाकिस्तान के साथ दोस्ती करने के अलावा कोई चारा नहीं जैसा बयान भी दे डाला। उनके इस बयान से भारत में राजीतिक बवाल उठ खड़ा हुआ है। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर ने उनके बयान पर न सिर्फ कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाये बल्कि यह भी कहा कि सिद्धू के इमरान और पाकिस्तानी सेना से गहरे रिश्ते हैं। कैप्टन अमरिंदर ने हाल ही में सिद्धू के बारे में केंद्रीय गृहमंत्री से मिलकर उन्हें गोपनीय दस्तावेज सौंपे थे।
सिद्धू ने क्या बोला कि फंस गई कांग्रेस
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू आज करतारपुर पाकिस्तान पहुंचे थे। वहां उन्होंने इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया। इसके बाद यह भी कह दिया कि भारत के पास पाकिस्तान से दोस्ती के अलावा कोई चारा नहीं है। उनके ऐसा करते ही राजनीति गरम हो गई सिद्धू का यह बयान ऐसे समय में आया जब पंजाब में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। बीजेपी से गठबंधन करने जा रहे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर पहले ही आरोप लगाते रहे हैं कि सिद्धू के इमरान और बाजवा से करीबी रिश्ते हैं।
भाजपा ने कांग्रेस पर किया बड़ा हमला
इमरान को बड़ा भाई बताने और पाकिस्तान से वार्ता के अलावा कोई चारा नहीं वाले बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज सिद्धू ने इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ और उन्हें बहुत प्यार करने की बात कही। यह करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है। कांग्रेस पार्टी का ये एक प्रकार का तरीका है। सलमान खर्शीद, मणिशंकर अय्यर, राशिद अल्वी और इन सबके ऊपर राहुल गांधी, ये सभी हिंदू और हिंदुत्व को गाली देते हैं। वहीं सिद्धू पाकिस्तान के हित में बयान देते हैं। इतना ही नहीं वार्ता के अलावा भारत के पास कोई चारा तक नहीं होने की बात भी कर डालते हैं। यह सामान्य नहीं है। साफ है कि कांग्रेस को मोदी और हिंदुत्व पर हमले के लिए भारत विरोध की हद तक उतर जाने के लिए सिद्धू के मामले में स्थिति तो स्पष्ट करना ही होगा।