छपरा : राजेंद्र महाविद्यालय में आज स्नातक तृतीय खंड की गणित की परीक्षा के दौरान महाविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा में नकल करने के आरोप में लगभग 80 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया। इसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया तथा द्वितीय पाली की परीक्षा को बाधित करते हुए उसपर रोक लगा दी। वहीं महाविद्यालय ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से पुन: परीक्षा को प्रारंभ करवाया तथा महाविद्यालय के द्वारा यह कहा गया कि विश्वविद्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में कदाचार मुक्त परीक्षा कराया जा रहा है। विवि के निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है। वहीं विश्वविद्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि परीक्षा में हंगामा के कारण जो परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाए हैं उनके लिए विश्वविद्यालय व्यवस्था करेगी।