पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने बिहार फ़ोटो-वीडियो एक्सपो में किया उत्पाद का वैश्विक लॉन्च
पटना : भारत वैश्विक स्तर पर इतना बड़ा बाजार है कि यहां कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इस देश के दिल्ली मुंबई बेंगलुरु हैदराबाद जैसे शहरों में अपने उत्पाद को पहली बार लांच करते हैं लेकिन जरा कल्पना कीजिए कि कोई अंतरराष्ट्रीय कंपनी अपने किसी उत्पाद को बिहार की राजधानी पटना में लॉन्च करे। संभवतः यह पहली बार हुआ है कि हांगकांग की टेक कंपनी डीजेआई ने अपने कैमरे संबंधित उत्पाद को विश्व में पहली बार पटना से लांच किया। अर्थव्यवस्था से जुड़े बड़ी घटना का साक्षी बना बिहार फोटो-वीडियो एक्सपो का तीसरा संस्करण का अंतिम दिन।
कार्यक्रम के आयोजक तिवारी ट्रेडर्स के मालिक राकेश तिवारी ने शनिवार को बताया कि 21 से 23 अक्टूबर तक चले बिहार फोटो वीडियो एक्सप्रो और पटना रणवीर 3.0 में देश-विदेश से सोनी निकॉन फ्यूजीफिल्म पैनासोनिक कैनन समेत तमाम कंपनियों के अद्यतन कैमरे लेंस लाइट्स ट्रेन स्लाइडर गिंबल जैसी अन्य एसेसरी का प्रदर्शन राजधानी पटना के ज्ञान भवन में हुआ, जिसमें इन 3 दिनों में समेकित रूप से करीब 25 हज़ार दर्शकों ने शिरकत की। इसमें विशेष बात रही कि नेपाल से भी करीब 300 लोगों ने इसमें भाग लिया। उन्होंने बताया कि 2018 और 19 में लगातार 2 साल तक भव्य आयोजन किया गया था लेकिन 2020 में कुरौना के कारण आयोजन नहीं हो पाया इसलिए इस वर्ष इस का तीसरा संस्करण आयोजित हुआ है।
इस एक्सपो का खास आकर्षण होता है फैशन शो जिसे पटना रनवे वीक के नाम से जाना जाता है। इस फैशन शो के संयोजक मो. मुदस्सीर सिद्दीकी ने बताया कि 3 दिनों तक चले इस फैशन शो में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई व नेपाल से 2 दर्जन से अधिक मॉडलों ने विभिन्न प्रकार के परिधानों का प्रदर्शन किया। इसमें पाश्चात्य परिधानों से लेकर पारंपरिक भारतीय परिधान के क्लासिक और ट्रेंडिंग कपड़ों का प्रदर्शन ने दिलकश अंदाज में किया। दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में जब मॉडलों ने खादी, विंटर कलेक्शन, वेस्टर्न मिक्स जैसे परिधानों को पहनकर रैंप वॉक किया तो ताली और सिटी से पूरा हॉल गूंज उठा। उन्होंने बताया कि हाउसेस ऑफ मैथिली द्वारा खादी का एक्सकलुसिव कलेक्शन के प्रदर्शन इस बार विशेष रहा।
मीडिया प्रभारी डॉ गौतम कुमार ने बताया कि शनिवार को इस एक्सपो और फैशन शो का अंतिम दिन था। समापन सत्र में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के विभिन्न जिलों से आए लोगों को सम्मानित किया गया।