यहां आधा किमी की दूरी दस किमी में होती है पूरी, 16 वर्षों से पुल निर्माण अटका
कल्पना कीजिए कि आपको आधा किलोमीटर की दूरी पूरा करने के लिए दस किलोमीटर लंबा चलना पड़े। लेकिन, पटना जिले फतुहा में एक क्षेत्र ऐसा है, जहां पुनपुन नदी पर एक मामूली पुल के अभाव में हजारों की आबादी को समय व पैसे की बर्बादी करनी पड़ रही है। मजे की बात है कि 16 वर्ष पूर्व इस समस्या के निदान के लिए रुकनपुरा पंचायत में रुकनपरा व मिर्जापुर के बीच करीब 150 मीटर लंबे पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ है। लेकिन, उस समय से लेकर आजतक ग्रामीणों को सिवाय प्रतीक्षा के, कुछ नहीं मिला। इसको लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने क्षेत्र के ग्रामीणों से विमर्श किया और समस्या के निदान के लिए आश्वासन दिया।
इस संबंध में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने बताया कि फतुहा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रुकनपुर पंचायत में पुनपुन नदी के ऊपर पुल निर्माण को लेकर 2004 में राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री काल में शिलान्यास किया गया था, जो आज वी नहीं बन पाया है। अगर यह पुल रुकनपुर से मिर्जापुर जुड़ जाती है तो हजारों किसान और से दर्जनों गांव जुड़ जाएगा, जिससे आवागमन सुलभ-सुगम हो जाएगा और इस पुल के बनने से लगभग जो 8 से 10 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। यह दूरी मात्र आधा किलो मीटर में तब्दील हो जाएगी। इसका सबसे बड़ा लाभ क्षेत्र के दिव्यांगों, बीमारों व गर्भवती महिलाओं को मिलेगा।
संजीव यादव ने बताया कि पुल निर्माण के लिए उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर सरकार के अधिकारियों से आग्रह किया है। पुल के जल्द से जल्द से निर्माण कराने के लिए अभियान छेड़ा जाएगा। रुकनपुरा व मिर्जापुर क्षेत्र में हजारों की आबादी है। क्षेत्र के अधिकतर लोग खेती-किसानी का कार्य करते हैं। इस संबंध में छोटे काम के लिए भी उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इसलिए पुल निर्माण में विलंब होने के कारण, अब सामूहिक रूप से अभियान चलाया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर संबंधित अधिकारी को आवेदन दिया जाएगा।