Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva बिहार अपडेट बिहारी समाज रोहतास स्वास्थ्य

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आर एस एस के स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

रोहतास : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आज नारायण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने मानवता की रक्षा के लिए रक्तदान किया।

रक्तदान महादान रक्तदान करके किसी के जीवन को बचाना महत्वपूर्ण कार्य

एनएमसीएच के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगला भवन सासाराम में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा आज पूर्वाहन आरंभ हुए रक्तदान शिविर में रोहतास जिला से जुड़े राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 15 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर आर एस एस के लोगों ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान करके किसी के जीवन को बचाने का महत्वपूर्ण कार्य होता है ।

रक्तदान राष्ट्र सेवा के समकक्ष

स्वयंसेवकों ने कहा कि रक्तदान करके उन्हें अच्छा लगता है और यह कार्य राष्ट्र सेवा के समकक्ष है। रक्तदान करने वालों में निशु पांडे, दिवाकर कुमार ,नरेंद्र सिन्हा, रवि जी, अरुण पांडे, आकाश, सौरभ उपाध्याय ,क्षितिज सिंह, आदित्य पांडे ,विशाल, विपुल ,रवि शंकर, सौरभ, शशि ,राधेश्याम, हिमांशु, राहुल ,हर्ष मिश्र समेत अन्य लोग शामिल रहे।