Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

विश्व के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक भारत ,अब किसी की गीदड़ भभकी को सहन नहीं करने वाला नहीं -पप्पू वर्मा

पटना : पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी का लद्दाख दौरा से सेना के वीर जवानों में जोश का संचार हुआ। प्रधानमंत्री लेह,आइटीबीपी के जवानों के बीच आज पहुंचकर प्रधानमंत्री ने देश और दुनिया को यह संदेश देने का काम किया है कि भारत आज सामरिक दृष्टि से विश्व के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है।

पूरा देश फौज के साथ खड़ा

बॉर्डर पर चीन के साथ तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  जवानों के बीच पहुंचकर,पाकिस्तान और चीन को यह संदेश देने का काम किया कि आज पूरा देश फौज के साथ खड़ा है। भारत अब किसी की गीदड़ भभकी को सहन नहीं करने वाला है। चीन जैसे मौकापरस्त देशों को अब यह समझ लेना चाहिए। हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी चीन और पाकिस्तान को उसकी औकात बताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा देश और देशवासियों का मनोबल बढ़ाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

विश्वव्यापी नेता बनने के चक्कर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ने तिब्बत को गंवाया

वर्मा ने कहा कि चीन एक ऐसा देश है जिसने हमेशा भारत के पीठ में खंजर घोंपने का काम किया है अफसोस इस बात की है कि भारत के पूर्व के प्रधानमंत्री ने चीन द्वारा भारत के हजारों किलोमीटर जमीन पर अवैध कब्जा कर लेने के बाद भी भरी संसद में उन्होंने बयान दिया की चीन द्वारा कब्जा किए गए जमीन बंजर है। विश्वव्यापी नेता बनने के चक्कर में उन्होंने तिब्बत को गंवाया , जम्मू कश्मीर को दुनिया की नजरों में विवादित किया।

आज देश में एक निडर प्रधानमंत्री जो बात नहीं करता जवाब देना भी जानता

लेकिन आज देश में एक निडर प्रधानमंत्री है। जो बात नहीं करता जवाब देना भी जानता है।11000 फीट की जिस ऊंचाई पर पहुंच कर युवाओं की हालत खराब हो जाती है वहां हमारे पीएम लेह के अग्रिम मोर्चे पर सुबह 7:00 बजे पहुंचकर, चीन और पाकिस्तान को करारा संकेत दिया है।  वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले ही ऐलान कर चुके हैं की भारत मित्रता भी निभाना जानता है और जरूरत पड़ने पर आंख में आंख डालकर दुश्मनों को जवाब देने मैं भी सक्षम है।