विजय माल्या ने लगाई वित्त मंत्री से गुहार कहा बकाया कर्ज देने को तैयार किंगफिशर

0

न्यू दिल्ली : कंपनी के मालिक विजय माल्या ने किंगफिशर कंपनी की बकाया उधारी रकम को पूरा लौटाने की बात को लेकर मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कहा कि कोरोना महामारी के संकट में दिवालिया हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस द्वारा उधार ली गई ‘शत प्रतिशत राशि चुकाने’ की उनकी पेशकश पर विचार करें। उसने यह बात अपने ट्विटर हैंडल का ट्वीट कर कहा।

ब्रिटेन के कोर्ट में चल रहा मामला

गौरतलब है कि विजय माल्या 9 हजार करोड़ धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग केस में फरार हैं। उसका यह मामला ब्रिटेन की  कोर्ट में चल रहा है। माल्या ने ट्वीट कर लिखा कि में उधार ली गई राशि का 100% भुगतान करने के लिए बार-बार प्रस्ताव दिया है,पर न तो बैंक धनराशि लेने के लिए तैयार है और न ही ईडी अपने अटैचमेंट जारी करने के लिए तैयार है, जो उन्होंने बैंकों की तरफ से दायर किए है।

swatva

वित्त मंत्री से लगाई गुहार

विजय माल्या ने भारतीय केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से गुहार लगाई है कि वित्त मंत्री इस संकट की घड़ी में मेरी बात सुनेंगे। साथ ही साथ उसने अपने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि भारत सरकार द्वारा लगाया गया लॉक डाउन अकल्पनीय है हम इसका सम्मान करते हैं। हालांकि उसने यह भी कहा कि लॉक डाउन फैसले का सम्मान करते हुए सभी कंपनियों ने निर्माण और संचालन कार्य बंद कर दिया है। बस केंद्रीय मंत्री से यही अपील है कि वह मेरी बात पर अमल करें और मेरे द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर विचार करें।

तेज प्रताप शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here