मारपीट मामले में राजपुर के दो पूर्व मुखिया को जेल

-पंचायत चुनाव में शनिवार को राजपुर प्रखंड के प्रत्याशियों के नाम वापसी के अंतिम दिन दोनों पक्षों में हुई थी भिड़ंत

बक्सर : राजपुर प्रखंड मुख्यालय पर नाम वापसी के दौरान दोनों पूर्व मुखिया समर्थकों के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पूर्व मुखिया को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पूर्व मुखिया को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस मामले में फरार अन्य नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।

swatva

सीओ ने कराई थी प्राथमिकी

सदर एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि पंचायत चुनाव में शनिवार को राजपुर प्रखंड के प्रत्याशियों का नाम वापसी का अंतिम दिन था। शनिवार को प्रखंड कार्यालय पर काफी गहमा-गहमी थी। इसी बीच सत्येन्द्र नारायण सिंह और अनिल सिंह के समर्थकों के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई।पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को वहां से हटाया। दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ राजपुर थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं, सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर अंचलाधिकारी ने दोनों पूर्व मुखिया समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।राजपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार की रात छापेमारी कर दोनों पूर्व मुखिया को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।

– समर्थकों के बीच रही गहमागहमी

जेल जाने के दौरान कोर्ट परिसर में दोनों पक्षों की बीच गहमा-गहमी रही।राजपुर पंचायत के दोनों पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी की बात सामने आते ही पूरे क्षेत्र में हवा फैल गई।दोनों पूर्व मुखिया के समर्थक हाल जानने को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। पुलिस दोनों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। कोर्ट की कार्रवाई पूरी होने तक दोनों पक्षों के समर्थक कोर्ट परिसर के बाहर जमे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here