बक्सर : इटाढ़ी पुलिस ने तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। उनके मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में शराब के साथ तीनो को दबोचने में कामयाब हुए। जिनके पास से तस्करी में प्रयोग में लाई जाने वाली 4 वाहनों को भी मौके से बरामद कर जप्त किया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बैरी गांव में शराब तस्कर जुटकर शराब की डिलीवरी की योजना बना रहे हैं।
पुलिस ने तुरंत धावा बोलकर लोड की जा रही शराब की गाड़ी सहित तस्करों को धर दबोचा। उनके पास से शराब बनाने में प्रयोग में लाई जानेवाली 64 लीटर स्प्रिट, के अलावे 224 लीटर क्रेजी रोमियो शराब बरामद किया। उसके पास इस कारोबार में लाई जा रही एक स्कोर्पियो, एक स्विफ्ट डिजायर कार के साथ दो बाइक भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया गिरफ्तार कारोबारी मनीष कुमार व गौरव कुमार दोनों बैरी गांव के ही रहने वाले हैं। वही तीसरा अमित कुमार नया भोजपुर का रहने वाला है। हवा के इनके अलावा इस धंधे से जुड़े अन्य लोग भी वहां थे लेकिन पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। जिसकी तलाश पुलिस इनकी निशानदेही पर शुरू कर दी है।
इटाढ़ी (बक्सर) से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट