पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बढ़ते कोरोना मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी गंभीर हैं। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक के उपरांत राज्य में नाइट कर्फ्यू का एलान भी कर दिया है। वहीं, बिहार लगे तमाम पाबंदियों के बीच राज्य की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी राजद ने अपने पार्टी नेतायों की बैठक बुलाई, और इसके बाद उन्होंने यह फैसला किया की उनकी पार्टी बेरोजगार यात्रा जरूर निकालेगी।
बिहार के नेता विपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाओ रैली के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दस सर्कुलर आवास बुलाया। इन बैठक में उनके द्वारा के रैली को लेकर रणनीति तैयार की गई। वहीं, इस बैठक में इस बात का निर्णय हुआ कि राजद के सभी नेता बेरोजगारी हटाओं यात्रा की तैयारी करें।
हर हाल में पूरे बिहार में होगी यात्रा
तेजस्वी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि बेरोजगारी हटाओ यात्रा को हर हाल में पूरे बिहार में निकाली जाएगी। इस बार बेरोजगारी हटाओ यात्रा हरहाल में होकर रहेगी। तेजस्वी यादव ने यह तय किया है कि कोरोना संकट के बीच वे यात्रा पर निकलेंगे। इसके लिए पार्टी के नेताओं को भी यह हिदायत दी गई है कि वे भी क्षेत्र में जाकर इसकी तैयारी करें।
बता दें कि , दूसरी तरफ राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी कार्यक्रम और जनता दरबार को रद्द कर दिया है। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश में अपने सभी चुनावी रैली को रद्द कर दिया है। वहीं, बिहार के नेता विपक्ष बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच भी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि वो किसी भी हाल में अपना यात्रा निकालकर रहेंगे, वह इससे पीछे हटने वाले नहीं हैं।
तेजस्वी यादव ने यह निर्देश दिया है कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता यात्रा की तैयारी करें। कोरोना की संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए तारीख तय की जाएगी।