Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

जंगलराज की महारानी बताएं, क्या थी उनके राज में महिलाओं की स्थिति ?

पटना : बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार की सरकार लगातार एक्शन मोड में काम कर रही है। सोलह नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लगातार 7 घंटों तक हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद पूरे प्रदेश में मद्य निषेध विभाग ने अपनी कमर कस ली है। वहीं, दूसरी तरफ इस मसले को लेकर सियासी घमासान भी शुरु हो गया है। इसी कड़ी में एक और पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर हमला बोला तो वहीं, दूसरी तरफ इसका पलटवार करते हुए भी पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों ने किया।

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने कहा कि ‘जंगलराज की महारानी जी” वाह,अब आप यह तो मान रहीं हैं ना कि सरकार शराबबंदी को लेकर बहुत सख़्त है,ई बात अप्पन बेटवा के बता दिजिए। वईसे एगो बात कहें? आपके राज में महिलाओं की क्या स्थिति थी, थोडा उसका भी बखान कर दीजिये। “गर्भवती महिलाओं को दिनदहाड़े आपके लोग उठाकर ले जाते थे।”

जानकारी हो कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शादी समारोह में बिना किसी महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई छापेमारी को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है। यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है। बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुँच रही है,कौन पहुँचा रहा है? उसकी जाँच और खोजबीन नहीं, लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है’?

गौरतलब है कि, बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि उनकी कार्रवाई से आम लोगों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।