पटना : चन्द्रिका राय की भतीजी और तेजप्रताप की साली करिश्मा राय राजद में शामिल होने के बाद से बिहार की सियातस गरम हो गई है। राजद के विरोधी दलों को उनपर हमला बोलने का एक बैठे-बिठाए मौका मिल गया है। वहीं चंद्रिका राय की भतीजी करिश्मा राय के राजद में शामिल होने से लालू के बड़े लाल व चंद्रिका राय के दामाद तेजप्रताप भी खुश नहीं है।
पेशे से एक डॉक्टर हैं करिश्मा राय
राजद नेता तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर अपनी नाराजी जाहिर करते हुए लिखा है कि हमें उस परिवार के किसी भी सदस्य पर तनिक भी भरोसा नहीं, जिसने हमारी जिंदगी खराब की है। मालूम हो की राजद करिश्मा राय को उसी सीट पर चुनाव लड़वाने की तैयारी कर रही है जिस सीट पर जदयू से तेजप्रताप के ससुर चन्द्रिका राय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहें हैं। मालूम हो कि करिश्मा राय चंद्रिका राय के बड़े भाई विधान राय की बेटी हैं। ये पेशे से एक डॉक्टर हैं। इधर पार्टी में शामिल होने के बाद करिश्मा राय ने कहा कि वे ऐशो आराम की जिंदगी से खुश नहीं है। मैं आज ही आरजेडी ज्वाइन कर रही हूं और ज्वाइन करने के पीछे मकसद है कि मैं अपने स्वर्गीय दादा दरोगा प्रसाद राय जी और उनके कार्यो से बहुत ज्यादा प्रेरित हूं।
पहेली क्यों बुझा रहे हैं तेजप्रताप
वहीं तेजप्रताप के ट्वीट पर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है….आपतो किसी से डरते नही फिर पहेली क्यों बुझा रहे हैं। क्या ये समझा जाए आप अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के फैसले से खुश नहीं है। वैसे मैं परिवार के मामला पर बोलने के खिलाफ हूं।