तेजस्वी ने नीतीश को बताया झूठा, कहा- बिहारियों को गुमराह कर रहे नीतीश कुमार
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है।तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि नीतीश की सरकार सिर्फ झूठा वादा करना जानती है। बिहार की जनता ऐसे झूठे मुख्यमंत्री पर कैसे भरोसा करें ?
बहार में कोरोना महामारी और बाढ़ आपदा को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केवल राजनीति और चुनाव की फिक्र पड़ी है जबकि जनता बाढ़ और कोरोना से बेहाल है।तेजस्वी ने कहा है कि सरकार आपदा राहत के नाम पर लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि बाढ़ राहत के नाम पर नीतीश कुमार केवल दिखावा कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार सरकार ने प्रवासियों को काम मुहैया कराने और उन्हें आर्थिक मदद देने का वादा किया था लेकिन यह सारी घोषणाएं हवा-हवाई साबित हुई है। मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि अब तक के कितने मजदूरों को रोजगार दिया गया और उनकी स्किल मैपिंग की गई।तेजस्वी ने कहा है कि प्रवासियों को नीतीश कुमार ने चोर और बेईमान साबित करने का प्रयास किया लेकिन अब उन्हें रोजगार तक मुहैया नहीं कराया जा रहा है।