तेजस्वी को ट्विटर और दिल्ली से फुर्सत नहीं, बिहार की कर रहे अनदेखी

0
sanjay JAISWAL

पटना : बिहार में एनडीए सरकार के गठन के एक महीने होने को है लेकिन, अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पाया है। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जदयू के मुखिया नीतीश कुमार गेंद को भाजपा के पाले में डाल दिया है। वहीं अब भाजपा ने बोला की बहुत जल्द कैबिनेट का विस्तार कर दिया जाएगा।

दरसअल सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल पटना हवाईअड्डा के विस्तार का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनसे कैबिनेट विस्तार को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब भाजपा की ओर से प्रस्ताव आयेगा, तो कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा।

swatva

वहीं अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर जल्द मिल बैठ कर बात कर लेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन में एकजुटता है और बहुत ही जल्द कैबिनेट विस्तार कर इसकी सूचना दी जाएगी।

इसके आगे संजय जसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर बिहार को कैबिनेट में मंजूरी देकर बेहतर निर्णय के लिए उनको बहुत बहुत धन्यवाद। उन्होनें कहा कि दरसअल सरकार अब चुनावी मुद्दों को पूरा करने में जुट गई है। इसकी शुरुआत कल से हो गई है।

जो कार्य ममता बनर्जी कर रही है वह इमरजेंसी के समय कांग्रेस ने किया

इसके आगे उन्होंने बंगाल के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि बंगाल में जो कार्य ममता बनर्जी कर रही है वह इमरजेंसी के समय कांग्रेस ने किया था । इस इमरजेंसी का खामियाजा पूरे देश से कांग्रेस का सफाया होकर उठाना पड़ा था। वैसे ही बंगाल में ममता को खामियाजा उठाना पड़ेगा। उन्होनें कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी यह तय है।

इसके अलावा उन्होंने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उनको ट्विटर और दिल्ली से फुर्सत नहीं मिलती है। राज्य को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत होती है। मगर वे टि्वटर से बयान देने के बाद राज्य में समय बिताने के बदले दिल्ली समय बिताने के लिए चले जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here