सुशांत सिंह राजपूत मामले में मोदी सरकार का प्रयास रहा सफल – पप्पू वर्मा

0

पटना : पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत तथाकथित आत्महत्या मामले में केंद्र सरकार का प्रयास सफल रहा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार ने अपना-अपना पक्ष सुप्रीम कोर्ट में सुशांत मामले में मजबूती से रखा। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार अब इस मामले में सीबीआई जांच करेगी, महाराष्ट्र सरकार को सीबीआई की जांच में सीबीआई को सहायता देना है तथा सुशांत से संबंधित यदि भविष्य में कोई अन्य प्राथमिकी दर्ज होती है, तो उस प्राथमिकी की भी जांच सीबीआई ही करेगी। यह आदेश महाराष्ट्र सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है।

swatva

उन्होंने कहा कि देश की जनता भी इस निर्णय को सुनने के लिए वेसब्री से इंतजार कर रही थी। महाराष्ट्र सरकार कभी नहीं चाहती थी कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच सीबीआई करे। वह मुख्य अभियुक्तों को हर कीमत पर बचाना चाह रही है। बॉलीवुड गैंग का महाराष्ट्र सरकार पर भारी दबाव तो था ही, वहीं आदित्य ठाकरे भी इस मामले में शक के दायरे में है।

महाराष्ट्र सरकार कर रही थी मामले की लीपापोती

वर्मा ने कहा सीबीआई जांच के पक्ष में देश की अधिकांश जनता खड़ी थी, जबकि महाराष्ट्र सरकार अपने ही पुलिस से जांच करा कर इस मामले को लीपापोती करने में लगी हुई थी । महाराष्ट्र की सरकार जानती है कि यदि इस मामले की जांच सीबीआई करती है, तो बॉलीवुड में हुए हाल के दिनों में कई तथाकथित आत्महत्या की राज का पर्दाफाश हो जाएगा । बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार के बीच गठजोड़ का भी पर्दाफाश हो जाएगा। सुशांत मामले में बॉलीवुड से जुड़े अनेक महानायक परिवार मौन धारण किए हुए हैं। इन परिवारों को भी बॉलीवुड गैंग से डर है। ये परिवार कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं, क्योंकि इस गैंग के खिलाफ यह लोग मुंह खोलते हैं, तो बॉलीवुड से इनका भी दाना-पानी समाप्त हो जाएगा।

वर्मा ने कहा कि बॉलीवुड गैंग सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सकते में आ गया है। बॉलीवुड गैंगो को लग रहा है कि वर्षों से किया जा रहा है पाप कहीं उजागर ना हो जाए। यह गैंग इतनी शक्तिशाली है कि इस मामले को दबाने में बहुत हद तक जा सकती है।

सीबीआई जांच से डर चुके हैं बॉलीवुड गैंग के माफिया

बॉलीवुड को लग रहा है कि फिल्म बनाने के लिए काला धन कहां से आता है, कौन लोग काला धन देते हैं, विश्व के कौन-कौन से अंतरराष्ट्रीय गिरोह से बॉलीवुड के लोगों का सीधा संपर्क है, किस मंत्र के जरिए बरसों से बॉलीवुड के कुछ ही परिवारों का एकछत्र राज चला आ रहा है तथा बाहरी लोगों को बॉलीवुड में प्रवेश करने पर किस तरह से तथा कौन-कौन सी विधि अपनाकर वंचित किया जा रहा है का पर्दाफाश ना हो जाए । इन्हीं सब बातों को उजागर होने की संभावना से बॉलीवुड गैंग काफी डर गए हैं। बॉलीवुड का ये सरगना काफी शक्तिशाली है। अपने बचाव में कुछ भी कदम उठा सकते हैं।

रिया चक्रवर्ती केवल एक मोहरा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है रिया चक्रवर्ती तो केवल एक मोहरा है, इसके पीछे कई शक्तिशाली लोग हैं। सबूत को मिटा देने के लिए रिया चक्रवर्ती और उसका परिवार का भी हत्या होने की प्रबल संभावना बन सकती है। और उसे भी यह गैंग आत्महत्या में तब्दील कर सकते हैं। पप्पू वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार और सीबीआई को इस पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here