सुशांत सिंह राजपूत पंचतत्व में विलीन, इस वजह से पटना में नहीं हुआ दाह—संस्कार

0
file photo

मुंबई/पटना : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का दाह-संस्कार सोमवार को बांद्रा के श्मशान घाट पर किया गया। कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सीमित संख्या में लोग अंतिम यात्रा में पहुंचे। सुशांत के साथ काम कर चुंकी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, अभिनेता विवेक ओबरॉय समेत टीवी व फिल्म जगत के कई कलाकार सुशांत के दाह—संस्कार के समय उपस्थित थे।

सोमवार सुबह जुहू स्थित रुस्तम कूपर अस्पताल में सुशांत का पोस्टमॉर्टम किया गया। रिपोर्ट में गले की पर दबाव को मौत का मुख्य कारण माना गया। शरीर में विष या अन्य बाहरी पदार्थ की मौजूदगी नहीं पाई गई।

swatva

इससे पूर्व पटना से सुशांत के पिता केके सिंह, चचेरे भाई भाजपा विधायक नीरज कुमार बब्लू व अन्य परिजन मुंबई पहुंचे। एक दिन पहले योजना थी कि सुशांत के शव को पटना लाया जाएगा और गंगा घाट पर दाह-संस्कार किया जाएगा। लेकिन, मुंबई में सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोनावायरस के अत्यधिक प्रसार को देखते हुए एहतियात के तौर पर निर्णय लिया गया कि सुशांत के परिजन पटना से मुंबई आ जाएंगे और वहीं पर उनका दाह-संस्कार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here