Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva Trending देश-विदेश बिहार अपडेट बिहारी समाज विचार

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई , रिया ने दाखिल की है केस ट्रांसफर को लेकर याचिका

DESK : बॉलीवुड बिहारी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में केस दर्ज कराया है। जिसके बाद रिया ने केस पटना से मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी हैं।

मालूम हो कि मंगलवार को बिहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए अपनी सिफारिश भेज दी है।बिहार सीएम ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी है। जानकारी हो कि सुशांत के पिता केके सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की थी।जिसके बाद सरकार ने सिफारिश कर दी है।

इधर बिहार सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में इसी मामले में याचिका दाखिल की है।इस याचिका में कहा गया है कि कोई भी आदेश देने से पहले बिहार सरकार का पक्ष एक बार जरूर सुना चाहिए। इस केस पर लाखों लोगों की नजर टिकी है।मालूम हो कि  सुशांत के पिता ने रिया, उसकी, मां, भाई, पिता समेत आठ लोगों पर केस दर्ज कराया है। इसके अलावे सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर करने का आरोप भी लगाया है।