Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

सुगौली में पति का गला घोंटने के बाद पत्नी को चाकू से गोद डाला

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिलांतर्गत सुगौली में आज मंगलवार को सुबह—सुबह डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। वारदात को सुगौली थाना के छपरा बहास गांव में अंजाम दिया गया जहां पति-पत्नी को मौत के घाट उतार दिया गया।

जानकारी के अनुसार पति—पत्नी दोनों मजदूरी किया करते थे। मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। प्रथमद्रष्टया घटना को पु​रानी रंजिश में अंजाम दिया गया प्रतीत होता है। जहां पति की हत्या गले में कपड़ा लपेट दम घोंटकर की गई है, वहीं पत्नी को चाकू से बार—बार गोदा गया है।

फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल 150 सेविका-सहायिका बर्खास्त, प्राथमिकी

मौके से कपड़ा और खून सना चाकू पुलिस ने बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुटी है और ​शीघ्र ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।