शिक्षक के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए एक लाख

0

नवादा : नवादा में हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के चितरघट्टी गांव के रवीन्द्र चौधरी के खाते से साईबर अपराधियों ने एक लाख रूपये उङा लिए। राशि गया स्थित पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम से दो बार में दूसरे खाते में स्थानांतरित की गयी है। इस बाबत थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। थानाध्यक्ष जयशंकर ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

बताया जाता है कि मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के टेकपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक चौधरी ने हिसुआ एक्सीस बैंक के एटीएम से 2 नवम्बर को 25 हजार रुपये की निकासी की थी। इस क्रम में 3 नवम्बर को उनके मोबाइल पर दो बार में एक लाख रूपये निकासी की सूचना मिलते ही उनके होश उङ गये। उन्होंने तत्काल बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि गया पंजाब नैशनल बैंक एटीएम से दो बार में राशि किसी अन्य खाते में स्थानांतरित की गयी है।

swatva

इस बाबत हिसुआ थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। बता दें जिले में साइबर अपराधियों का गिरोह सक्रिय है जो लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा है। तीन दिन पूर्व शाहपुर ओपी क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने छापामारी कर तीन साइबर अपराधियों को लैपटॉप, मोबाइल आदि के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बावजूद धंधा थमने के बजाय दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here