Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट संस्कृति

17 जनवरी से शनि बदलेंगे घर, जानें अपनी राशि का हाल

पटना : 17 जनवरी 2023 दिन मंगलवार से शनि राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। इस दिन शनि मकर राशि से निकल कर कुंभ राशि में प्रवेश करेगें और इस राशि में वे 29 मार्च 2025 तक रहेगें। शनि ग्रह के इस राशि परिवर्तन का व्यापक प्रभाव देश और दुनिया पर देखने को मिलेगा। एशिया में चीन और पाकिस्‍तान पर यह परिवर्तन जहां अराजकता पैदा करेगा वहीं भारत पर इसका सकारात्म असर देखने को मिलेगा।

ज्योतिषाचार्य से जानें राशि परिवर्त्तन का प्रभाव

पटना बोरिंग रोड निवासी ज्योतिषाचार्य पं. नीरज मिश्रा के अनुसार शनि के इस राशि परिवर्त्तन का काफी बुरा प्रभाव भारत के पड़ोसी पाकिस्तान और चीन पर पड़ने वाला है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार शनि के इस राशि परिवर्त्तन से 2025 तक पाकिस्‍तान में विखराव की प्रबल संभावना बन रही है। वहीं चीन में जनता का असंतोष चरम पर रहेगा और वहां सत्‍ता में बदलाव देखने को मिल सकता है। दूसरी तरफ गुरु भी राशि परिवर्त्तन कर रहे हैं जिससे रूस-युक्रेन युद्ध का अंत अप्रैल तक होने की संभावना है। अमेरिका शनि की साढ़ेसाती से ग्रसित है जिससे वहां महामारी और प्रा‍कृतिक अपदा समय-समय पर परेशान पैदा करती रहेगी। जबकि यूरोप और पश्चिमी देशों में विवाद बढ़ने की संभावना है।

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि शनि के राशि परिवर्त्तन का सकारात्मक प्रभाव भारत और बाकी संसार पर देखने को मिलेगा। पूरे संसार में रहन-सहन का तौर-तरीका बदलेगा और विश्‍व में भारत का परचम लहराएगा। स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में भी नए अनुसंधान होगें और इलाज का तरीका बदलेगा। भारत के शिक्षा व्‍यवस्‍था में बदलाव दिखेगा और इसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आने लगेंगे।

शनि का विभिन्‍न राशियों पर प्रभाव

मेष:- शनि का यह गोचर आपके लिए राहत कारी रहेगा।
वृष:- बाधाएं एव समस्‍याएं कुछ हद तक दूर होंगी।
मिथुन:- अष्‍टम ढैया से मुक्ति मिलेगी और कार्य सफल होंगे।
कर्क:- अष्‍टम ढैया संघर्ष देगा। सतर्कता पूर्वक कार्य करें।
सिंह:- मिले-जुले परिणाम की प्राप्ति होगी।
कन्‍या:- कुंभ का गोचर आपके लिए सामान्‍यता: शुभ रहेगा।
तुला:- मिश्रित परि‍णाम की प्राप्‍ति होगी। परिवारिक संघर्ष बढ़ेगा।
वृश्चिक:- चतुर्थ ढैया उलझन एवं परेशानियां बढ़ा सकता है।
धनु:- कुंभ राशि का गोचर आपके लिए राहतकारी होगा।
मकर:- उतरती साढ़ेसाती सकारात्‍मक रास्‍ता दिखाएगी।
कुंभ:- मध्‍य की साढ़ेसाती संघर्ष देगी।
मीन:- साढ़ेसाती प्रारंभ होगा। लापरवाही से बचें।
विदित हो कि जातक के गोचर के साथ कुंडली में दशा का भी महत्‍वपूर्ण रोल होता है। यह आपके आने वाले दिनों को काफी प्रभावित कर सकता है।

ज्‍योतिर्विद
नीरज मिश्रा