तेजस्वी को संजय का जवाब, एनडीए सरकार में घोटालेबाजों को होती है जेल
पटना : बिहार में चुनाव संपन्न होने के बावजूद राजनीतिक गलियों आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सत्ता पक्ष द्वारा विपक्ष पर लोगों को ठगने का आरोप लगाया जा रहा है तो वही विपक्ष द्वारा राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाकर आरोप लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार से सृजन घोटाला को लेकर सवाल किए गए हैं।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार से सवाल करते हुए कहा है कि 3300 करोड़ के सृजन घोटाले में से निकला एक और घोटाला। ड़बल इंजन सरकार में 3 वर्ष बाद भी सत्ता प्रतिष्ठान के करीबी सृजन घोटाले के मुख्य अभियुक्त अभी तक गिरफ़्तार भी नहीं हुए है। दिल्ली दरबार की कृपा से घोटाले में लिप्त शीर्ष नेता और अधिकारी भी राजा हरीशचंद्र बने घूम रहे है।
वहीं तेजस्वी के ट्वीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि जो लोग सृजन घोटाले में संलिप्त है उन पर निश्चित कार्रवाई होगी भले ही कितने भी बड़े हाथ हो।
उन्होंने कहा कि घोटाला करने में जो भी लोग हो एनडीए सरकार घोटाले बाजों के विरुद्ध हमेशा से कार्रवाई करती रहती है। एनडीए के शासनकाल में घोटालेबाज जेल में होते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने इशारों – इशारों में तेजस्वी यादव पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आरोप लगाने वाले लोग यह समझ ले की इस करवाई की मांग किसने की थी इस कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा भी बिहार के राज्य सरकार ने किया था। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे और निर्दोष फसाए नहीं जाएंगे। इसके साथ ही घोटालेबाजों पर कार्रवाई की जाएगी और उनका भी खुलासा होगा जिन्होंने बहुत सारे पत्र लिखे हैं।