Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

संजलि से हुई क्रूरता के खिलाफ छपरा में कैंडल मार्च

छपरा : सारण नगर निगम मैदान से आज न्याय फाइटिंग फॉर द पीपल के बैनर तले एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च आगरा की दलित छात्रा संजलि को जलाकर मार देने के विरोध में निकाला गया। इसमें बहुत से लोग शामिल हुए। संस्थापक महासचिव मोहम्मद सुल्तान हुसैन इदरीसी ने कहा कि देश की व्यवस्था फेल हो चुकी है। अपराधियों का मनोबल इस सरकार में बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है। किसी को भी मार देना अपराधियों के लिए आसान है। देश में इस तरह के अपराध करने वालों को तत्काल फांसी की सजा मिलनी चाहिए या सरकार को ऐसे अपराधियों को पब्लिक के हवाले कर देना चाहिए जिससे पब्लिक इन अपराधियों को सजा दे। ताकि अपराधियों में डर का माहौल पैदा हो। मार्च में शामिल लोगों ने संजलि के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस आयोजन में परवेज हसन खान, राजेंद्र राय, आसिफ इमाम, रमेश, नसीम आलम, शाहिद शौकत अली एवं संस्था के अन्य सदस्य शामिल थे।