सबका साथ, सबका विकास करते हुए NDA ने सबका विश्वास जीता- प्रेम कुमार
गया : बिहार सरकार के कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन, मंत्री प्रेम कुमार ने गया के नगर, टिकारी, गुरुआ एवं शाहाबाद के शाहपुर, बरहरा एवं सन्देष विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ विडिया कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से वर्चुअल संवाद किया।
प्रेम कुमार ने कहा कि करोड़ो हिन्दु धर्मावलम्बियों की हजारों वर्षो की अभिलाषा के अनुसार अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि स्थल पर मयार्दा पुरुषोत्तम, भक्त वत्सल भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिये 05 अगस्त को भूमिपूजन की सभी को बधाई , भाजपा के प्रमुख मुद्दों में से एक मुद्दा अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मन्दिर का निर्माण का कार्य प्रारम्भ होना ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि एक विवादित मुद्दे का हल शान्तिप्रिय तरीके से कराने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं एन॰डी॰ए॰ सरकार को धन्यवाद।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसी प्रकार एक राष्ट्र, एक विधान, एक निषान एवं एक प्रधान की धारणा को मजबूत करते हुये अखण्ड भारत के सपने को साकार करने के लिये कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करना हर किसी के बस की बात नहीं थी, यह भी प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री की दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण ही संभव हो सका है।
कुमार ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में बड़े-बड़े विकसित देश पस्त हो गये है। भारत जैसे विकासशील जनता का सौभाग्य है कि यहाँ पर अविलक्षण प्रतिभा के धनी प्रधानमंत्री है जिन्होंने इस महामारी में देश को सुरक्षित रखने के लिये समय पर लाॅकडाउन की घोषणा करने के साथ ही कोरोना को हराने के लिये देश के हर नागरिक को इस लड़ाई का सिपाही बना दिया है।