पटना : बिहार की राजधानी पटना में कालेज आफ कामर्स, आर्ट्स एण्ड साइन्स के एम.सी.ए विभाग में दिनांक 30.07.2020 को प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ ) तपन कुमार शांडिल्य के द्वारा विजनस फाइनेंस एवं भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ मे एमसीए के पांचवें सत्र के छात्र एवं छात्राएँ के साथ शिक्षकों के उपस्थिति मे व्यखयान दिया।
प्रोफेसर डॉ शांडिल्य ने बताया कि कोविड 19 के उपरांत भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए केंद्र सरकार ने रेपों रेट को कम करते हुए आर्थिक पैकेज दिया है। रोजगार बढाने के लिए स्टार्टअप,ब्याज दर भी कम की गई है।
वहीं एमसीए समन्वयक डॉ विजय कुमार ने कहा कि कोविड 19 के कारण सेवा क्षेत्र,व्यापार,मौद्रिक नीति,पूँजी सृजन की आवश्यकता है। प्राचार्य के द्वारा नियमित रूप से एमसीए मे वर्ग लेने के लिए सहमति दी हैं। इस प्रकार प्राचार्य के प्रशासनिक कार्य के अतिरिक्त शिक्षक की भूमिका मे शिक्षण कार्य करना छात्र एवं छात्राएँ को प्रेरित करना एक सराहनीय कदम है। कामर्स के प्रोफेसर डॉ राम उद्देश्य सिंह, फैकल्टी सदस्य मनोज कुमार, जितेन्द्र कुमार, छात्र एवं छात्राएँ सम्मिलित हुए।