रिटायर्ड कमिश्नर दंपत्ति हत्याकांड का खुलासा, नौकर ने किया मर्डर
पटना/मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा ज्ञानलोक मोहल्ले में सेवानिवृत्त एआइजीआर अजय कुमार शर्मा और उनकी पत्नी रेणु देवी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया हे। मर्डर करने वाला उनका पुराना नौकर निकला। उसकी पहचान पानापुर के पखनाहां के नीतेश के रूप में हुई है। फिलहाल वह ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में रह रहा था। हत्या उसने खुन्नस व रुपये की लालच में की थी। उसके पास से अजय कुमार शर्मा का मोबाइल बरामद हुआ है। जबकि रेणु देवी की मोबाइल को उसने क्षतिग्रस्त कर दिया था।
लूट के रुपए से खरीदी बाईक
पुलिस के अनुसार लूटे गए 50 हजार रुपये से उसने पुरानी बाइक खरीदी थी। सिटी एसपी ने बताया कि नीतेश 2008 में अजय कुमार शर्मा के घर में नौकरी करता था। बाद में उसने उनके यहां काम करना छोड़ दिया, लेकिन कभी कभार उनका छोटा-मोटा काम कर देता था। घटना से कुछ दिन पहले उन्होंने नीतेश को कुछ काम करने को कहा। उसने इंकार कर दिया तो वे भड़क गए। इसका खुन्नस उसने पाल लिया। घर में ज्यादा रुपये होने का भी उसे अनुमान था। उसे पता था कि मंगलवार की शाम रेणु देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जाती है। इसी दौरान वह घर में घुस गया और लोढ़ा से कूच कर अजय शर्मा की हत्या कर दी। इसी दौरान मंदिर से पूजा कर रेणु देवी भी पहुंच गई। उनकी भी उसी तरह हत्या कर दी। इसके बाद घर में रखा 50 हजार रुपये लेकर वह वहां से भाग निकला।
दहेज़ के लिए विवाहिता की हत्या, पुलिस ने श्मशानघाट से किया शव बरामद
दोस्त को पुलिस ने लिया हिरासत में
नीतेश का एक दोस्त उसे बाइक से संजय सिनेमा के निकट पहुंचाया था। घटना को अंजाम देने के बाद अजय कुमार शर्मा की स्कूटी लेकर नीतेश अपने घर आया था। इसके बाद स्कूटी लेकर शहर से बाहर स्कूटी को छोड़ा और उसी दोस्त की बाइक से वापस लौटा था। पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लिया है और बाइक को जब्त कर लिया है।