राज्य सरकार निजी अस्पतालों को भी आइसोलेशन वार्ड के रूप में करें तब्दील – पप्पू वर्मा
पटना : बिहार मे कोरोना के बढ़ते संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में अब 27 हज़ार के करीब कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इस बीच पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या के मद्देनजर तत्काल बिहार के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल,निजी व सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयो के कुछ हिस्से को टेकओवर करते हुए कोरोना वार्ड एवं आइसोलेशन वार्ड के रूप में तब्दील करें।
वर्मा ने कहा कि बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य में संक्रमण का सामुदायिक हस्तांतरण हो चुका है। राज्य सरकार इसे छुपाए नहीं, बल्कि संक्रमण से बचाव के लिए उपाय करे। वैश्विक महामारी में कोरोना का भयावहता बढ़ रही है और यह राज्य के लिए खतरनाक स्थिति है। राज्य में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ता ही जा रहा है।लेकिन इसके बाबजूद बिहार के अस्पतालों की स्थिति काफी दयनीय है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना जांच की दर भी काफी कम है ,इसको देखते हुए राज्य में कोरोना के जांच में भी तेजी लाने की आवश्यकता है। इस वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए आम जनमानस में डर का वातावरण पैदा हुआ है। बिहार सरकार को राज्य वासियों के मन से डर को निकालना होगा और अधिक प्रयास करके महामारी के प्रति लोगों को सचेत करने की आवश्यकता है। साथ ही कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की सुविधा पर जो रुपए खर्च हो रहे है,उन रुपये पर सरकार नजर बनाए रखे ताकि पैसों का दुरुपयोग ना हो और मरीजों की वास्तविक सुविधा पर खर्च हो।