Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

राजधानी पटना का होटल पाटलिपुत्रा कोरोना अस्पताल में होगा तब्दील

पटना : बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। राजधानी पटना की हालात दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है। राजधानी पटना के सरकारी अस्पतालों में अब कोरोना संक्रामितो के लिए बेड उपलब्ध नहीं है। उन्हें इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार ने कुछ दिनों पहले प्राइवेट अस्पतालों को भी कोरोना के इलाज के लिए अधिकृत कर दिया था।

वहीं इस बीच अब राजधानी पटना में तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि वीरचंद पटेल पथ स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक को भी कोरोना विशेष अस्पताल बनाया जाएगा। अगले दो दिनों में यहां मरीजों को भर्ती कर उपचार की सुविधा उपलब्ध होने लगेगी। इसके अलावा प्रशासन ने तीन अन्य जगहों पर भी कोविड अस्पताल शुरू करने की तैयारी कर रही है। यह निर्णय सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है। मालूम हो कि यहां इससे पहले यहां पहले आइसोलेशन सेंटर चल रहा था। कोरोना से बिगड़ते हालत को देखते हुए अब इसे कोरोना अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।

संजय अग्रवाल ने स्वास्थ्य अधिकारियो को कोविड-19 की जांच में तेजी लाने के साथ उपचार की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि शहरी पीएचसी के साथ ग्रामीण क्षेत्र के पीएचसी पर भी जांच शुरू हो गई है। सभी एसडीओ और बीडीओ को जांच केंद्रों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है।