Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

राजभवन में कोरोना बेकाबू, 20 लोग हुए संक्रमित

पटना : बिहार में कोरोना का कहर जारी है।इसकी चपेट में आम लोगों के साथ-साथ बिहार के कई नेता, विधायक और मंत्री कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। बिहार में कोरोना पटना स्थित सीएम आवास के बाद अब राजभवन में भी दस्तक दे दी है। राजभवन में सुरक्षाकर्मी समेत 20 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या जहां 18 हजार के पार हो चुकी है। वहीं 150 से अधिक लोगों ने इस वायरस के कारण दम तोड़ दिया है। इस बीमारी ने कई वीआईपी लोगों को भी अपनी चपेट में लिया है जिसमें सांसद से लेकर मंत्री-विधायक और आईएएस, आईपीएस अधिकारी तक शामिल हैं।अब इस वायरस के बढ़ते संक्रमण ने राजभवन में भी दस्तक दे दी है। पटना स्थित राजभवन की सुरक्षा समेत अन्य विभागों से जुड़े 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक साथ इतने कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजभवन में हड़कंप मच गया है।

मालूम हो कि राजभवन के 15 सुरक्षाकर्मी पहले ही कोरोना वायरस संक्रमित मिल चुके थे। जिसके बाद फिर से 20 अन्य कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद राजभवन में काम करने वाले स्टाफ अधिकारी करोना कि वजह से दहशत में है।