Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva नवादा बिहार अपडेट

रजौली में लेवी के लिए पहुंचे नक्सलियों ने जेसीबी व ट्रैक्टर फूंका

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित भानेखाप अभ्रक माइंस पर सोमवार की देर रात 8-10 की संख्या में आये वर्दीधारी नक्सलियों ने जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर व एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही गांव के कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की।

प्रद्युम्न शर्मा के दस्ते ने दिया घटना को अंजाम

घटना को अंजाम देने के बाद लाल सलाम का नारा लगाते हुए नक्सली जंगल की ओर भाग निकले। नक्सलियों ने माइंस से कुछ कदम की दूरी पर घटना को अंजाम दिया।
जेसीबी कोडरमा के राजकुमार यादव, ट्रैक्टर सुअरलेटी के मुन्ना सिंह व बाइक मो मुमताज मियां का बताया गया है।

भानेखाप अभ्रक माइंस पर बोला धावा

नक्सलियों को खबर मिली थी कि कोडरमा का राजकुमार यादव भानेखाप अभ्रक माइंस में अवैध उत्खनन करवा रहा है। इसी को लेकर नवादा जिले के लिए सरदर्द बन चुके आईडी एक्सपर्ट प्रद्युम्न शर्मा दर्जन भर नक्सलियों के साथ भानेखाप माइंस लेवी लेने के लिए पहुंच गया। लेकिन नक्सलियों के पहुंचने से पहले ही राजकुमार यादव भानेखाप माइंस से निकल चुका था। राजकुमार यादव यदि माइंस पर होता तो शायद नक्सली उसकी हत्या कर देते।
एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया घटना की जानकारी उन्हें मिली है। लेकिन आग के हवाले किया गया सामान किसका है, इसकी स्पष्ट जानकारी उन्हें नहीं है। एएसपी अभियान कुमार आलोक ने घटना होने की जानकारी की बात स्वीकार पर कुछ भी स्पष्ट करने में असमर्थता जताई।
गौरतलब है कि महीनों से रुका हुआ अभ्रक का अवैध उत्खनन डेढ़ महीने पहले फिर से चालू हो गया था। आपसी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर खनन माफिया एक-दूसरे को मात देने में जुट गए थे। अवैध उत्खनन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में ही खनन माफिया महेंद्र यादव की हत्या के बाद से अवैध उत्खनन बंद था। एक-डेढ़ महीने पूर्व एक बार फिर से खनन माफियाओं ने भानेखाप में अवैध उत्खनन चालू कर दिया था।