Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

राजद को लगा झटका, बिहार के पूर्व डीजी जदयू में शामिल

पटना : कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव आयोग के संकेत के बाद बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए बिहार कि सभी राजनीतिक पार्टी जोर शोर से तैयारी में जुट गई है। चुनाव आयोग के गाइड लाइन के अनुसार इस बार चुनाव प्रचार करने का तरीका भी वर्चुअल होगा।

इस बीच विधानसभा चुनाव के पहले जेडीयू ने एक बार फिर से निशाने पर तीर लगाया है। जेडीयू ने लालू यादव के दरबारी रहे हर्षवर्धन को अब अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है इसके अलावा बिहार के पूर्व डीजी रह चुके पूर्व आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार ने भी अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत जेडीयू के साथ कर दी है।

आईपीएस सुनील कुमार और हर्षवर्धन को जदयू के नेता और मुंगेर सांसद ललन सिंह ने पार्टी की सदस्यता दी है। हालांकि सुनील कुमार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस बात को लेकर ललन सिंह ने स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा है। मुंगेर सांसद ललन सिंह ने कहा है कि चुनाव कौन लड़ेगा या नहीं लगेगा इसका फैसला पार्टी करती है।फिलहाल इन दोनों का जेडीयू में शामिल होना पार्टी को मजबूत करेगा।

वहीं पूर्व आईपीएस सुनील कुमार ने कहा है कि उन्हें नीतीश कुमार की नीतियों में पूरा भरोसा रहा है और इसीलिए वह राजनीति और समाजसेवा के मकसद से नीतीश कुमार के साथ जुड़े हैं।