-भभुआ के डीएम ने जांच में की थी रिपोर्ट
बक्सर : डुमरांव नगर परिषद के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी रह चुके अनुभूति श्रीवास्तव के पटना स्थित आवास पर निगरानी विभाग के द्वारा छापेमारी की गई है। सूत्रों के अनुसार 28 अगस्त 2015 से 15 जुलाई 2017 तक वे डुमरांव नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी रह चुके हैं। उनके द्वारा नियमों को दरकिनार कर दैनिक कर्मचारियों को करोड़ों रुपये का भुगतान चेक के माध्यम से किया था। इस मामले को आरटीआई कार्यकर्ता विनोद कुमार ने निगरानी में शपथ पत्र के साथ विभाग में भेजा गया था। इस मामले में भी निगरानी जांच कर रहा है।
विभाग के अनुसार कुछ दिनों पूर्व कैमूर के जिला पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर भभुआ नगर परिषद के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव को निलंबित किया गया था। क्योंकि जांच प्रतिवेदन में गंभीर अनियमितता का उल्लेख था। डुमरांव में रहते समय उनके उपर कई गंभीर आरोप लगे थे। लाइट स्टैंड व सामान के क्रय को लेकर भी जांच की मांग उठी थी। अब उनके खिलाफ जांच शुरू हो गई है तो डुमरांव में भी उनकी खुब चर्चा हो रही है। हालांकि जांच में उनके यहां से क्या मिला। अभी निगरानी से यह स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन, भ्रष्टाचार में घीरे अधिकारी के कारनामें सुर्खियां बटोर रहे हैं।